logo-image

अहमद पटेल की तबीयत बिगड़ी, राहुल गांधी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

अहमद पटेल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अहमद पटेल की जल्द रिकवरी की कामना की है.

Updated on: 15 Nov 2020, 09:38 PM

नई दिल्ली :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी उनके परिवार ने रविवार को दी. पटेल कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अहमद पटेल की जल्द ठीक होने की कामना की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'मैं अहमद पटेल जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पार्टी को हर कदम पर उनके कुशल मार्गदर्शन की जरूरत है.'

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट किया, ‘अपने दोस्त और कॉमरेड अहमद पटेल के लिए काफी चिंतित हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके जल्द ठीक होने के लिए आप सभी प्रार्थना करें.’

इसे भी पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना रोकने के लिए दिए ये बड़े निर्देश, करेंगे ये उपाय

बता दें कि अहमद पटेल (71) ने एक अक्टूबर को ट्वीट किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अहमद पटेल के बेटे फैसल ने रविवार को ट्वीट किया, ‘अपने परिवार की तरफ से हम कहना चाहते हैं कि अहमद पटेल कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. उन्हें आगे के उपचार के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं...हम आपसे आग्रह करते हैं कि उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें.’ कांग्रेस के कई नेताओं ने पटेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

और पढ़ें: तारकिशोर प्रसाद ने कहा-अगर डिप्टी सीएम का पद मिलता है तो जिम्मेदारी अच्छे से निभाउंगा

इससे पहले अभिषेक सिंघवी और तरुण गोगोई सहित कांग्रेस के कई नेता कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस से उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं.