प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में दोबारा लोकसभा चुनाव जीतने का भरोसा लोगों को दिलाते हुए कहा, उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2019 लोकसभा चुनाव में सत्ता में फिर से आएगी. उन्होंने यहां से पास में स्थित जसपुर में पाटीदार समुदाय की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "चिंता मत कीजिए..मैं 2019 में वापसी कर रहा हूं, इसलिए अगर आपको केंद्र सरकार से कुछ चाहिए तो आप मुझे बोल सकते हैं. प्रधानमंत्री अहमदाबाद के बाहरी इलाके में समुदाय के 1000 करोड़ रुपये के उमिया माता मंदिर परिसर की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उमिया माता फाउंडेशन के न्यासियों को उनकी परियोजना के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, "अगर आपको इसके लिए कुछ चाहिए, नई दिल्ली में मेरा घर आपका है, और चिंता मत कीजिए मैं 2019 चुनाव के बाद भी रहूंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने सोमवार को यहां कहा कि अगर हमारे पास राफेल होता तो देश के रक्षा हालात अलग होते. उन्होंने कहा कि इससे 'इस तरफ कोई शहीद नहीं होता और दूसरी तरफ कोई नहीं बचता.' जामनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने विपक्षी पार्टियों के नाम लिए बिना कहा कि उन्हें राफेल जेट के बारे में बात करते समय 'सामान्य बुद्धि' का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अगर भारतीय वायुसेना के पास आज राफेल होता तो परिस्थितियां अलग होतीं, लेकिन कुछ लोग इसे समझने की स्थिति में नहीं हैं.'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी मैं ऐसा कहता हूं वे(विपक्षी) वायुसेना की स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं.
अपने गृह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश इस बात से सहमत है कि आतंकवाद की बीमारी को समाप्त किया जाना चाहिए. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप उसपर विश्वास नहीं करते जो हमारी सशस्त्र सेना कहती है?'
उन्होंने कहा, 'क्या मुझे मिलाकर सभी को बिना प्रश्न उठाए हमारे सशस्त्र बलों पर भरोसा नहीं करना चाहिए? हमें हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व करना चाहिए.' मोदी यहां गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के पीजी हॉस्टल और 750 बिस्तरों के उपभवन का उद्घाटन करने के बाद रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने सौराष्ट्र क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री दिन में बाद में छह किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा के उद्घाटन के लिए अहमदाबाद भी जाएंगे.
इसके अलावा वह पाटीदार समुदाय के उमिया माता मंदिर परिसर की आधारशिला भी रखेंगे.
Source : News Nation Bureau