कर्नाटक चुनाव: पूर्व पीएम देवगौड़ा ने कहा, सिर्फ धर्मनिरपेक्षता बचाए रखने के लिए किया कांग्रेस का समर्थन

कर्नाटक चुनाव को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री और राज्य के सीएम रहे एचडी देवेगौड़ा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: पूर्व पीएम देवगौड़ा ने कहा, सिर्फ धर्मनिरपेक्षता बचाए रखने के लिए किया कांग्रेस का समर्थन

पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा (फाइल फोटो)

कर्नाटक चुनाव को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री और राज्य के सीएम रहे एचडी देवेगौड़ा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है।

Advertisment

देवेगौड़ा ने कहा, 'बीजेपी के शासनकाल में कर्नाटक बुरे दौर से गुजरा है। पांच साल में उन्होंने 3 सीएम बदले यही उनका इस राज्य को देन है। लेकिन कांग्रेस के एक ही सीएम पांच साल रहे फिर भी लोकायुक्त या पब्लिक सर्विस कमीशन में क्या हो रहा है?'

उन्होंने कहा, 'मैं इस बात का आरोप भी खुद पर लेने के लिए तैयार हूं कि मैंने कांग्रेस का समर्थन किया लेकिन मैने ऐसा सिर्फ धर्मनिरपेक्षता को बचाए रखने के लिए किया। बीजेपी के लोग भी मेरे पास आए था लेकिन मैंने उन्हें सीधे इनकार कर दिया। फिर भी हमारी क्या स्थिति है।'

देवेगौड़ा ने धर्मनिरपेक्षता को लेकर कहा, 'मैं पहले दिन से इसके पक्ष में केवल भावनात्मक राजनीति के लिए खड़ा नहीं रहा हूं। जब मैं सीएम बना था तो मैंने राज्य के डीआईजी रामालिंगन से पूछा था कि पुलिस विभाग में कितने मुस्लिम कांस्टेबल हैं तब उन्होंने बताया मात्र 0.01 फीसदी। इसलिए मानवता के नाते मैंने उन्हें आरक्षण देने का फैसला किया।'

और पढ़ें: बंगाल पंचायत चुनाव से पहले TMC-BJP कार्यकर्ता भिड़े, एक की मौत

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का दुख है कि मैं अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया।'

जनता दल सेक्यूलर को बाप-बेटे की पार्टी के तौर पर देखने को लेकर देवेगौड़ा ने कहा, 'हमारी पार्टी में 4 पूर्व मंत्री पिछड़े तबके से आते हैं। जिसमें पांच बार मंत्री रह चुके नेता भी शामिल है। अगर मीडिया इसे नहीं देखती या समझती तो मैं इसपर सिर्फ हंस ही सकता हूं।'

गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने है जिसका परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे।

और पढ़ें: कानूनी जानकारों ने कहा- महाभियोग खारिज करने का फैसला सही, सुप्रीम कोर्ट में भी विपक्ष नहीं होगा सफल

Source : News Nation Bureau

congress HD Deve Gowda Karnataka election JDS
      
Advertisment