वो मेरी सास थीं, मैनें इंदिरा गांधी से भारतीय संस्कृति और राजनीति सीखी- सोनिया गांधी

दिल्ली में इंदिरा गांधी के जन्मतिथि के 100 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

दिल्ली में इंदिरा गांधी के जन्मतिथि के 100 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
वो मेरी सास थीं, मैनें इंदिरा गांधी से भारतीय संस्कृति और राजनीति सीखी- सोनिया गांधी

इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी के मौके पर बोलतीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Photo Credit- @ANI_news)

दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मतिथि के 100 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके मौके पर कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हुए।

Advertisment

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इंदिरा गांधी शांति दूत थी। उन्होंने देश को आकार दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी मेरी सास थीं। उनसे मैंने भारतीय संस्कृति और राजनीति सीखी है। वो एक ऐसी महिला थीं जिन्हें याद रखा जाना चाहिए और उनके बाद ऐसी कोई दूसरी महिला नहीं हुई, लेकिन वो उससे काफी बढ़कर थीं।

Indira gandhi Sonia Gandhi President Pranab Mukherjee
Advertisment