लोगों को हो रही परेशानी का मुझे है अहसास: प्रधानमंत्री मोदी

मोदी ने 'मन की बात' में कहा, मोदी ने 'मन की बात' में कहा, 'लोग दर्द से गुजर रहे हैं।'

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
लोगों को हो रही परेशानी का मुझे है अहसास: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उन्होंने नोटबंदी से लोगों को हुई परेशानियों के दर्द को महसूस किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन पर अंकुश लगाने के लिए यह जरूरी था।

Advertisment

मोदी ने 'मन की बात' में कहा, 'लोग दर्द से गुजर रहे हैं। किसने इस दर्द को महसूस नहीं किया। मैंने इस दर्द को लोगों से अधिक महसूस किया है।'

मोदी ने कहा कि उन्हें नोटबंदी पर लोगों से तीन तरह के सुझाव मिले हैं।

उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने नागरिकों के सामने आ रही समस्याओं, असुविधाओं के बारे में लिखा। दूसरी श्रेणी में लोगों ने इसे राष्ट्र के हित में अच्छे काम के रूप में चिन्हित किया। उन्होंने हालांकि कुछ हिस्सों में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के नए तरीकों पर भी बात की।'

उन्होंने कहा, 'तीसरी श्रेणी में लोगों ने नोटबंदी के कदम का समर्थन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध जारी रखने का आग्रह किया।'

Source : IANS

Narendra Modi note ban
      
Advertisment