सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज को दिया नया नाम, सोशल मीडिया पर किया 'नामकरण'
यूएई की गोल्डन वीजा प्रोग्राम के जरिए विदेशियों को आकर्षित करने की कोशिश, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
23 ट्रिलियन डॉलर के वैश्विक स्वर्ण बाजार का 15 प्रतिशत हिस्सा अब भारत में : रिपोर्ट
YRKKH: अभीरा-अंशुमन की शादी में पहुंचेगी मायरा, अरमान का होगा ऐसा हाल
ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना डीडीसीए का उद्देश्य : रोहन जेटली
संजोग गुप्ता बने ICC के नई सीईओ, 2,500 उम्मीदवारों में से चुने गए, जय शाह ने दी बधाई
चुनाव आयोग के लगातार बदलते दिशा-निर्देशों से भ्रम की स्थिति : तेजस्वी यादव
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत
विशाल अजगर ने निगला बड़ा जानवर, फिर फाड़ना पड़ा पर पेट

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अब डोकलाम विवाद नहीं दोहरा पाएगा चीन

देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि चीन फिर से डोकलाम विवाद को नहीं दोहराएगा।

देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि चीन फिर से डोकलाम विवाद को नहीं दोहराएगा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अब डोकलाम विवाद नहीं दोहरा पाएगा चीन

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि चीन अब फिर से डोकलाम विवाद को नहीं दोहरा पाएगा।

Advertisment

एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि डोकलाम में जो विवाद पहले हुआ था चीन अब उसे फिर से दोहरा पाएगा।'

कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि अब डोकलाम विवाद दोबारा नहीं होगा। उस इलाके में हमने कई कार्रवाई शुरू कर दी है। विवाद सुलझाने के लिए 20 अलग-अलग बैठकें हुईं, सीमा पर बैठक की गई, फ्लैग मीटिंग हुई। सेना प्रमुख ने खुद सामने आ कर कहा है कि हम अलग-अलग स्तर पर लगातार बातचीत कर रहे हैं।'

गौरतलब है कि सिक्किम के डोकलाम में बीते साल 73 दिनों तक भारत और चीन की सेना आमने सामने थी और वहां तनाव काफी बढ़ गया था।

और पढ़ें: राहुल के बयान पर शाहनवाज का पलटवार, कहा- देश नहीं कांग्रेस चुनाव हार कर थक गई

डोकलाम में फिर से वैसी स्थिति पैदा न हो, इसको लेकर रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा, 'डोकलाम पर बातचीत के साथ ही सेना हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और पूरी तरह सावधान है।'

रक्षा मंत्री ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रही जो हो रहा है उससे मैं संतुष्ट हूं और न ही यह कि हमने अपने पैर पीछे खींच लिये हैं। हम बेहद सावधान हैं और सीमा पर हर मिनट होने वाली गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।'

और पढ़ें: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कांग्रेस ही चला सकती है देश, बाकी फैला रहे हैं नफरत

Source : News Nation Bureau

INDIA nirmala-sitharaman china Doklam
      
Advertisment