/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/21/97-babbar.jpg)
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर (फोटो- ANI)
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को लेकर उठ रहे अटकलों पर अब राज बब्बर ने खुद ही विराम लगा दिया है। राज बब्बर ने कहा उन्हें नहीं पता यह अफवाह कैसे फैली है।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, मुझे नहीं पता यह अफवाह कहां से फैली, लेकिन किसी भी सूरत में हम कांग्रेस के कार्यकर्ता है और पद सिर्फ सांकेतिक तौर पर है।
इससे पहले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी साफ कर दिया था कि राज बब्बर ने इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने कहा था, मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के 84 महाधिवेशन में राहुल गांधी के पार्टी में बड़े तौर पर बदलाव लाने के संकेत के बाद कई राज्यों के पार्टी प्रमुख ने अपने पद से इस्तीफा देना शुरू कर दिया था।
I don't know from where this rumour is doing the rounds. In any case all of us in Congress are party workers,posts and positions are symbolic: Raj Babbar,Congress on reports of his resignation as UP state president pic.twitter.com/AgouYdLHpk
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2018
खास बात यह है कि राज बब्बर के पद छोड़ने के अफवाह के बाद नए अध्यक्ष के लिए कई चेहरों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर जिन नामों की चर्चा हो रही थी, वह सभी ब्राह्मण उम्मीदवार थे।
और पढ़ें: 2G मामला : ए राजा की रिहाई के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची ईडी, सीबीआई अदालत ने किया था बरी
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, पूर्व सांसद राजेश मिश्र और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का नाम अफवाहों के बाद चर्चा में आ गया था।।
और पढ़ें: SC ने दिए जेपी ग्रुप को 200 करोड़ रुपये जमा कराने के आदेश
Source : News Nation Bureau