मैं समाज का स्थाई छात्र हूं, सवाल करने से नहीं रोका जा सकता: कमल हासन

कमल हासन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें पुलिस ने पुलिस ने अंदर जाने की इजाजत नहीं दी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
मैं समाज का स्थाई छात्र हूं, सवाल करने से नहीं रोका जा सकता: कमल हासन

कमल हासन( Photo Credit : ट्वीटर)

बॉलीवुड और तमिल फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने के बाद राजनीतिक पारी में उतरे मक्कल नीडि मैम पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध कर रहे चेन्नई के मद्रास विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात की है. कमल हासन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें पुलिस ने पुलिस ने अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. कमल हासन ने कहा मरते दम तक मैं खुद को एक छात्र ही कहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां उन छात्रों की रक्षा करने के लिए आया हूं.

Advertisment

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपनी बात रखने के लिए या फिर गलत बात के लिए आवाज उठाने के लिए छात्र होना जरूरी नहीं है मैं भी इस समाज का एक स्थाई छात्र हूं.
मैं आवाज देता रहूंगा कि मैंने कोई पार्टी शुरू की है या नहीं और अब मैंने एक पार्टी शुरू कर दी है, यहां रहना मेरा कर्तव्य बन गया है. आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर पूरे देश में आग लगी है असम से भड़की चिंगारी दिल्ली पहुंचकर शोला बन चुकी है इसी क्रम में यह प्रदर्शन अब चेन्नई भी जा पहुंचा है.  

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल: कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी को भीड़ ने घेरा, कहा- BJP नेताओं की जान खतरे में

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने आरोप लगाया कि अन्नाद्रमुक केंद्र की मोदी सरकार के इशारों पर चल रही है. संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पार्टी उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी, इसकी घोषणा करने के एक दिन बाद उन्होंने कहा कि एमएनएम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ भी लड़ाई लड़ेगी. सीएए पर एमएनएम की आगे की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर हासन ने कहा, एनआरसी का मुद्दा है, जब इसे लागू किया जाएगा (राष्ट्रीय स्तर पर) हम मैदान में उतरेंगे (इसके खिलाफ) और जितनी दूर तक संभव होगा उतना लड़ेंगे. कमल हासन ने आगे कहा कि एमएनएम सीएए के खिलाफ कानूनी समाधान तलाशेगी.

यह भी पढ़ें- जामिया हिंसा: आत्मसमर्पण करने पहुंचे आरोपी पूर्व MLA, फिर भी पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Citizenship Amendment Act MNM Chief Kamal Hassan Student Protest against CAA Kamal Hassan meats Students Bollywood Actor Kamal Hassan
      
Advertisment