logo-image

मोदी को सही ठहराने की बात सुनकर मैं चकित हूं : थरूर

मोदी के संबंध में थरूर द्वारा दिए गए बयान पर केरल में कांग्रेस नेताओं के उनके खिलाफ बोलने को लेकर पार्टी ने उन्हें नोटिस दिया था.

Updated on: 29 Aug 2019, 04:49 PM

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सही ठहराने के बात सुनकर वह चकित हैं. उन्होंने यह बात केरल कांग्रेस प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन को दिए अपने जवाब में कही. मोदी के संबंध में थरूर द्वारा दिए गए बयान पर केरल में कांग्रेस नेताओं के उनके खिलाफ बोलने को लेकर पार्टी ने उन्हें नोटिस दिया था. 

थरूर ने रामचंद्रन को लिख अपने पत्र में कहा कि उनको अगर उनके द्वारा दिए गए बयान का संक्षेप में जिक्र करने दिया जाएगा तो वह आभारी रहेंगे क्योंकि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है. 

तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा, "इसके विपरीत, मैं आपसे आग्रह करूंगा कि संसद की बहस को देखें. मैंने अध्ययन व शोध किया, अनुमान लगाया और संविधान की आत्मा के खिलाफ पेश किए हर विधेयक पर मोदी सरकार का विरोध किया."

उन्होंने कहा, "मैंने संसद में 50 से अधिक बार और 17 विधेयकों पर साहस के साथ सवाल उठाया. क्या मेरी आलोचना करने वाले केरल का कोई नेता कह सकता है कि उन्होंने ऐसा किया."