/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/17/44-chandra.jpg)
चंद्र बाबू नायडू
साल 2018-19 के केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश को अपेक्षित बजट नहीं मिलने पर राज्य में सत्तारूढ और एनडीए की सहयोगी तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) की नाराजगी दूर नहीं हुई है।
आंध्र प्रदेश के गुंटुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी मुखिया और राज्य के सीएम चंद्र बाबू नायडू ने कहा, मैं 29 बार दिल्ली गया और सभी नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात की लेकिन फिर भी आंध्र प्रदेश को न्याय नहीं मिला।
चंद्र बाबू नायडू ने कहा, अंतिम बजट में भी राज्य के साथ न्याय नहीं किया गया। मैं तेलगु लोगों के कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हूं।
We went with BJP for the sake of doing justice to the state of Andhra Pradesh. I visited Delhi 29 times & met everyone several times. Still justice has not been done. Even in the last budget, they did injustice to Andhra: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Guntur (file pic) pic.twitter.com/90CblHl5br
— ANI (@ANI) February 17, 2018
उन्होंने कहा किस राज्य को बजट में कितना फंड मिला और उसकी तुलना में आंध्र प्रदेश को क्या मिला इसपर कोई भी डिबेट करने के लिए तैयार हूं।
और पढ़ें- PNB घोटाला: CVC ने वित्त मंत्रालय और बैंक के अधिकारियों को किया तलब
गौरतलब है कि बजट से नाराजगी के बाद चंद्र बाबू नायडू और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बातचीत भी हुई थी। इस बातचीत के बाद माना जा रहा था कि बीजेपी और टीडीपी में सबकुछ ठीक हो जाएगा।
अब टीडीपी प्रमुख चंद्र बाबू के इस बयान से आशंका है कि दोनों पार्टियों के बीच बजट को लेकर तनातनी बढ़ सकती है और गठबंधन भी टूट सकता है।
और पढ़ें: कांग्रेस का PM पर तंज, 'चौकीदार सो रहा था, चोर भाग गया'
Source : News Nation Bureau