मोदी सरकार से नाराज चंद्र बाबू नायडू, कहा - तेलगु लोगों के हितों के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार

साल 2018-19 के केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश को अपेक्षित बजट नहीं मिलने पर राज्य में सत्तारूढ और एनडीए की सहयोगी तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) की नाराजगी दूर नहीं हुई है।

साल 2018-19 के केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश को अपेक्षित बजट नहीं मिलने पर राज्य में सत्तारूढ और एनडीए की सहयोगी तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) की नाराजगी दूर नहीं हुई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मोदी सरकार से नाराज चंद्र बाबू नायडू, कहा - तेलगु लोगों के हितों के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार

चंद्र बाबू नायडू

साल 2018-19 के केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश को अपेक्षित बजट नहीं मिलने पर राज्य में सत्तारूढ और एनडीए की सहयोगी तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) की नाराजगी दूर नहीं हुई है।

Advertisment

आंध्र प्रदेश के गुंटुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी मुखिया और राज्य के सीएम चंद्र बाबू नायडू ने कहा, मैं 29 बार दिल्ली गया और सभी नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात की लेकिन फिर भी आंध्र प्रदेश को न्याय नहीं मिला।

चंद्र बाबू नायडू ने कहा, अंतिम बजट में भी राज्य के साथ न्याय नहीं किया गया। मैं तेलगु लोगों के कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा किस राज्य को बजट में कितना फंड मिला और उसकी तुलना में आंध्र प्रदेश को क्या मिला इसपर कोई भी डिबेट करने के लिए तैयार हूं।

और पढ़ें- PNB घोटाला: CVC ने वित्त मंत्रालय और बैंक के अधिकारियों को किया तलब

गौरतलब है कि बजट से नाराजगी के बाद चंद्र बाबू नायडू और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बातचीत भी हुई थी। इस बातचीत के बाद माना जा रहा था कि बीजेपी और टीडीपी में सबकुछ ठीक हो जाएगा।

अब टीडीपी प्रमुख चंद्र बाबू के इस बयान से आशंका है कि दोनों पार्टियों के बीच बजट को लेकर तनातनी बढ़ सकती है और गठबंधन भी टूट सकता है।

और पढ़ें: कांग्रेस का PM पर तंज, 'चौकीदार सो रहा था, चोर भाग गया'

Source : News Nation Bureau

NDA Chandra Babu Naidu union-budget TDP-BJP
Advertisment