Advertisment

उमा भारती ने कहा, मैं भगवान राम नहीं, जो दलित के घर खाना खाऊं

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि वो राम नहीं कि दलितों के घर जाकर भोजन करें। बल्कि वो चाहेंगी कि दलित उनके घर आकर भोजन कर उन्हें धन्य करें।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
उमा भारती ने कहा, मैं भगवान राम नहीं, जो दलित के घर खाना खाऊं
Advertisment

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि वो राम नहीं कि दलितों के घर जाकर भोजन करें। बल्कि वो चाहेंगी कि दलित उनके घर आकर भोजन कर उन्हें धन्य करें।

मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में दलितों के साथ भोजन करने को लेकर उन्होंने कहा, 'हम भगवान राम नहीं है कि दलितों के साथ भोजन करेंगे तो वे पवित्र हो जाएंगे। जब दलित हमारे घर आकर साथ बैठकर भोजन करेंगे तब हम पवित्र हो जाएंगे। दलित को जब मैं अपने घर में अपने हाथों से परोसूंगी तब मेरा घर धन्य हो जाएगा।'

उमा भारती ने दलितों को दिल्‍ली आने का निमंत्रण दिया और कहा कि दलितों को दिल्ली के घर में भोजन कराएंगीं।

उन्होंने कहा कि उनके भतीजे की पत्‍नी खाना बनाएंगी और वो खुद उन्‍हें खाना परोसेंगी। उनका भतीजा जूठे बर्तनों को साफ करेगा तब वह धन्य और पवित्र होंगी।

और पढ़ें: जस्टिस जोसफ की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम की बैठक आज

Source : News Nation Bureau

Dalit Uma Bharti
Advertisment
Advertisment
Advertisment