मारे गए आरोपियों के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

Hyderabad Encounter: एनएच 44 पर हुई मुठभेड़ में आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनने की भी कोशिश की थी. इसी फेर में पुलिस को गोली चलानी पड़ी और आरोपी ढेर हो गए.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
telengana

Hyderabad Encounter( Photo Credit : फाइल फोटो)

हैदराबाद (Hyderabad) में जानवरों की डॉक्टर ( Veterinary doctor) के साथ गैंग रेप और उसे जला कर फूंकने की जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपी पुलिस (Telangana Police) मुठभेड़ में मारे गए. बताते हैं कि पुलिस देर रात चारों आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर लेकर गई थी, जहां धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश में पुलिस से हुई मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौत हो गई. बताया यह भी जा रहा है कि एनएच 44 पर हुई मुठभेड़ में आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीनने की भी कोशिश की थी. इसी फेर में पुलिस को गोली चलानी पड़ी और आरोपी ढेर हो गए.

Advertisment

हैदराबाद गैंगरेप केस में जान गंवाने वाली पीड़िता के पिता ने कहा कि 10 दिन  हो चुके हैं मेरी बेटी को मरे हुए. मैं पुलिस और सरकार का धन्यवाद करता हूं, मेरी बेटी की आत्मा को अब जाकर शांति मिलेगी.

इस मुद्दे पर Alka Lamba ने ट्ववीट कर कहा कि उन्हें तो विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता है. Hyderabad केस पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा है कि वो इस एनकाउंटर पर बहुत खुश हूं. पुलिस ने बहुत बढ़िया काम किया है और उनका मानना है कि इन पुलिस वालों पर कोई एक्शन नहीं होना चाहिए.

Source :

Justice for Disha telangana police hyderabad Hyderabad Justice Hyderabad gangrape case hyderabad encounter
      
Advertisment