/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/08/55-Hyderabad-Three-year-old-Ahana-cries-tears-of-blood.jpg)
हैदराबादः बच्ची के रोने पर आंखों से निकलता है खून
हैदराबाद की एक बच्ची के आंखों से खून निकलता है। बताया जा रहा है कि बच्ची जब रोती है तो उसके आंखों से खून निकलता है। खबरों के मुताबिक बच्ची जब रोती है तो उसकी आखों से खून निकलने लगता है।
बताया जा रहा है बच्ची की यह समस्या अभी तक डॉक्टर भी नहीं पकड़ पा रहे हैं। बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टर संभावना जता रहे हैं कि कि आहना को शायद ‘हेमैटोड्रोसिस’ नाम की दुर्लभ बीमारी हो सकती है।
‘हेमैटोड्रोसिस’ बीमारी होने के बाद शरीर के कई हिस्सों से पसीने या आंसू के बदले खून निकलने लगता है। बच्ची के माता-पिता उसके इलाज पर काफी पैसे खर्च कर चुके हैं लेकिन अभी तक बीमारी पकड़ में नहीं आई है।
Hyderabad: Three-year-old Ahana cries tears of blood,terrifies parents and doctors pic.twitter.com/WqK1rgNcFV
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
She is suffering from Hematidrosis, which means sweating and even crying fluid mixed blood. After treatment bleeding has reduced:Dr.Sirisha pic.twitter.com/P0RxvI29FE
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
When I ask doctors for a permanent cure,they don't have an answer. I request CM KC Rao and Modi ji for help: Mohd Afzal,father of Ahana pic.twitter.com/2SRFE9OLwh
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
बच्ची के माता-पिता के अनुसार उसे सप्ताह में कम से कम 5 बार इस समस्या का सामना करना पड़ता है। खून निकलने के बाद वह बेहोश हो जाती है। बच्ची को दौरा भी पड़ता है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau