logo-image

हैदराबादः बच्ची के रोने पर आंखों से निकलता है खून

हैदराबाद की एक बच्ची के आंखों से खून निकलता है। बताया जा रहा है कि बच्ची जब रोती है तो उसके आंखों से खून निकलता है।

Updated on: 08 Jul 2017, 11:22 AM

नई दिल्ली:

हैदराबाद की एक बच्ची के आंखों से खून निकलता है। बताया जा रहा है कि बच्ची जब रोती है तो उसके आंखों से खून निकलता है। खबरों के मुताबिक बच्ची जब रोती है तो उसकी आखों से खून निकलने लगता है।

बताया जा रहा है बच्ची की यह समस्या अभी तक डॉक्टर भी नहीं पकड़ पा रहे हैं। बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टर संभावना जता रहे हैं कि कि आहना को शायद ‘हेमैटोड्रोसिस’ नाम की दुर्लभ बीमारी हो सकती है।

‘हेमैटोड्रोसिस’ बीमारी होने के बाद शरीर के कई हिस्सों से पसीने या आंसू के बदले खून निकलने लगता है। बच्ची के माता-पिता उसके इलाज पर काफी पैसे खर्च कर चुके हैं लेकिन अभी तक बीमारी पकड़ में नहीं आई है।

बच्ची के माता-पिता के अनुसार उसे सप्ताह में कम से कम 5 बार इस समस्या का सामना करना पड़ता है। खून निकलने के बाद वह बेहोश हो जाती है। बच्ची को दौरा भी पड़ता है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें