Advertisment

हैदराबाद: 3 BHK फ्लैट में पूर्व बैंकर करता था गांजे की खेती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस ने सयैद हुसैन को किया गिरफ्तार, अपने 3 BHK फ्लैट में 3 महीने से कर रहा था गांजे की खेती।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
हैदराबाद: 3 BHK फ्लैट में पूर्व बैंकर करता था गांजे की खेती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फाइल फोटो

हैदराबाद पुलिस ने सयैद हुसैन नाम के व्यक्ति को अपने 3 BHK वाले फ्लैट में गांजे की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Advertisment

ख़बरों के मुताबिक कि पूर्व बैंक कर्मचारी रहे इस व्यक्ति ने अपने चार कमरों के सेट वाले इस व्यक्ति ने अपने फ्लैट के अंदर करीब 40 गमलों में मारिजुआना यानि गांजा के पौधे लगा रखे थे।

हुसैन ने गांजे की खेती के लिए बाकायदा ऑनलाइन ट्रेनिंग भी ली थी। वह इसके लिए अपने घर के दो बेडरूम का इस्तेमाल कर रहा था। सैयद हुसैन हैदराबाद के मनीकोंडा इलाके की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता था।

पुलिस ने रेड के दौरान उसके घर से 40 गमले जब्त किए हैं। गांजे की खेती के लिए हुसैन ने फ्लैट के अंदर आर्टिफिशियल टेम्परेचर बनाए रखने का सिस्टम तैयार किया हुआ था, जिसके वह LED लाइट्स, टेबल फैन और एसी की मदद से कंट्रोल करता था।

पौधों की ग्रोथ के लिए वह फॉस्फोरस और पोटेशियम का इस्तेमाल करता था। हुसैन ने यह तकनीक अपने अमेरिकी दोस्त से सीखी थी।

रेड के दौरान पुलिस ने 8.6 किलो ग्राम गांजा, गांजे के पौधे लगे 40 गमले, वजन मापने वाली मशीन, तीन एलईडी लाइट्स और टेबल फैन बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक वह यह काम पिछले तीन महीने से कर रहा था।

Source : News Nation Bureau

Arrest hyderabad ganja marijuana
Advertisment
Advertisment