/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/05/27-be81f3a9-b1bc-4ca1-9565-9a585b30d9c9.jpg)
तलाक तलाक तलाक अब बोलने की जरूरत नहीं रह गई है। बस लिखकर भेजने या डीपी बदल देने से भी मंजूर होने लगा है। हाल ही में हैदराबाद में एक वाकया सामने आया। हैदराबाद की महरीन नूर के साथ अमेरिका में रहने वाले उनके शौहर ने कुछ ऐसा ही किया है। न्यूयार्क में रहने वाले महरीन के उस्मान कुरैशी ने अपने व्हाट्सअप के डिस्पले पिक्चर में 'तलाक तलाक तलाक' का फोटो लगा कर तलाक का ऐलान कर दिया।
Husband said this is how it is done these days. How can it be done on WhatsApp? Notice came to house,but I rejected: Mehreen Noor #Hyderabadpic.twitter.com/p0nTgxjLh6
— ANI (@ANI_news) March 5, 2017
नूर के अनुसार,'न्यूयार्क में एक मेडिकल एजेंसी में काम करने वाले कुरैशी के संग उनका निगाह 2015 में हुआ था।निकाह के कुछ दिन बाद वह अमेरिका के न्यूयार्क शहर चला गया।'
पुलिस का कहना है कि पीडि़ता को उस्मान ने पिछले हफ्ते एक मैसेज किया था, जिसमें तलाक, तलाक, तलाक लिखा था। उसके बाद उसके शौहर ने अपनी व्हाट्सएप डीपी पर तलाक वाला फोटो लगा दिया।
पुलिस ने बताया कि ये कारनामा सिर्फ कुरैशी ने ही नहीं बल्कि उसके बड़े भाई ने भी की। उस्मान के भाई फय्याजुद्दीन कुरैशी ने भी अपनी पत्नी हिना फातिमा को तलाक देने के लिए यही तरीका अपनाया था। उस्मान की तरह फय्याजुद्दीन भी अमेरिका में रहता है, उसने हिना से 2013 में शादी की थी।
इसे भी पढ़ें: तीन तलाक मामले पर अब ओवैसी भी उखड़े, कहा प्रश्नावली यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन में जानबूझ कर बनाया गया
इस तलाक के बाद माहरीन को उसके सास-ससुर ने घर से निकाल दिया। जिसके दोनों की महिलाओं ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में महिला के सास-ससुर के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है। उन पर सेक्शन 307 (हत्या की कोशिश) और 354 (शील भंग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Source : News Nation Bureau