logo-image

GHMC Elections Result : ओवैसी के गढ़ में बजा बीजेपी का डंका, दूसरे नंबर की बनी पार्टी

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव की मतगणना जारी है. एक दिसंबर को हैदराबाद नगर निगम के 150 वार्डों में मतदान हुआ था.

Updated on: 04 Dec 2020, 09:54 PM

हैदराबाद:

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम  ((जीएचएमसी) ) चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. देश के सबसे बड़े नगर निगम में से एक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 49 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, केसीआर की पार्टी टीआरएस को 56 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 43 सीटों पर जीत मिली. हालांकि, इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है.

 

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

बीजेपी 49, टीआरएस-56 और एआईएमआईएम-43, कांग्रेस-02

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं. टीआरएस सबसे ज्यादा सीट हासिल की है. टीआरएस 53 सीट पर जीत चुकी है. वहीं एआईएमआईएण 42 सीट जीत चुकी है. बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है. बीजेपी ने 35 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस 2 सीट ही महज जीत पाई.

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

टीआरएस 46 सीट जीत चुकी है. एआईएमआईएम ने 41 सीटों पर अभी जीत दर्ज की है.बीजेपी 32 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि कांग्रेस के हिस्से 2 सीट आई है. 

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

टीआरएस 17 सीटों पर आगे चल रही है. 45 सीट जीत चुकी हैं. टीआरएस टॉप पर हैं. वहीं एआईएमआईएम ने 33 सीट अपने कब्जे में कर ली है. जबकि 10 सीट पर आगे चल रही है. बीजेपी भी 10 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 33 सीट अपने कब्जे में कर चुकी है. बीजेपी और एआईएमआईएम में कांटे की टक्कर चल रही है. 

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

अभी तक जो रुझान सामने आए हैं उसमें टीआरएस 61 सीटों पर आगे चल रही है. 8 सीटें जीत चुकी हैं. 
वहीं एआईएमआईएम 20 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 23 सीटें जीत चुकी हैं. बीजेपी 34 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 2 सीट जीत चुकी हैं.कांग्रेस 2 सीट जीत गई है.

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

अभी की स्थिति

Party      Lead    Win Total
टीआरएस 65         5      70
AIMIM    22         20     42
BJP         35         1        36
INC          1         1         2

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

हैदराबाद निकाय चुनाव में टीआरएस ने जीत का दावा किया है. टीआरएस की नेता कविता ने कहा कि हैदराबाद में हमारा मेयर होगा. उन्होंने कहा कि टीआरएस ज्यादातर सीटों पर जीत रही है. चूंकि पेपर बैलट से मतदान हुआ था, इसलिए सटीक संख्या प्राप्त करने के लिए हमें 3-4 घंटे इंतजार करना होगा.


calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

हैदराबाद निकाय चुनाव में AIMIM ने अब तक 14 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

हैदराबाद निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. अभी तक के रूझानों में कांग्रेस 3 सीटों के साथ सबसे पीछे चल रही है.

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

रूझानों में बीजेपी काफी पिछड़ गई है. फिलहाल पार्टी तीसरे स्थान पर है.

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

रूझानों में अभी टीआरएस 64, बीजेपी 47, एआईएमआईएम 38 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

रूझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. टीआरएस ने बीजेपी को पछाड़ते हुए बढ़त बना ली है. 

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

हैदराबाद निकाय चुनाव में अब रुझानों में उलटफेर होता दिख रहा है. बीजेपी को सत्तारूढ़ TRS दे रही है. 

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

हैदराबाद निकाय चुनाव का पहला नतीजा आ गया है. मेहदीपट्टनम सीट पर AIMIM ने जीत हासिल की है.

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

रूझानों में बढ़त मिलने पर बीजेपी में जश्न शुरू हो गया है. संबित पात्रा ने ट्विटर पर माता भाग्यलक्ष्मी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- भाग्यनगर.


calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

2023 में तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने का दावा

भाजपा सांसद डी अरविंद ने 2023 में तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं, जो आपको यहां दिख रहा होगा. साल 2024 में हम मोदी जी को यहां से 15 लोकसभा सीट उपहार में देंगे.

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

टीआरएस में डर, यही हमारी जीत- बीजेपी


बीजेपी के सांसद डी अरविंद ने कहा, 'बीजेपी लीड कर रही है, हमें विश्वास था और आप शाम तक प्रदर्शन भी देखेंगे. TRS पार्टी डर चुकी है इसकी वजह दुब्बका उपचुनाव में TRS हारी थी. TRS और KCR पार्टी डरी हुई है. ये डर जो BJP ने TRS और KCR पार्टी में पैदा किया है ये हमें चाहिए और यही हमारी जीत है.'


calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बीजेपी 88 सीटों पर आगे है, TRS ने 32 और AIMIM ने 17 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है. यह नगर निगम चार जिलों को कवर करता है.

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

पिछली बार हुए चुनाव में 99 सीटें जीतकर राज्य की सत्ताधारी टीआरएस ने मेयर पद पर कब्जा जमाया था. तब भाजपा को सिर्फ चार और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं. कांग्रेसन ने 3 सीटें जीती थीं.

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. पार्टी 85 सीटों पर आगे चल रही है.

calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने जबरदस्त बढ़त बनाई है. बीजेपी 80 सीटों पर आगे है. जबकि टीआरएस 29 और एआईएमआईएम 13 सीटों पर आगे चल रही है.

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने टीआरएस पर बड़ी बढ़त बना ली है. बीजेपी 40 सीटों और टीआरएस 14 सीटों पर आगे चल रही है.

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने 28 सीटों पर बढ़त बनाई. टीआरएस 10 सीटों पर आगे

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी 25 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

शुरुआती रुझानों में चार सीटों पर भाजपा और तीन पर TRS आगे हैं.