हैदराबाद गैंग रेप कांड के आरोपी मुठभेड़ में ढेर: महिलाओं ने पुलिस को बांधी राखी, लोगों ने बरसाए फूल

हैदराबाद गैंगरेप केस के आरोपियों का एनकाउंटर होने की खबर मिलते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. लोग पुलिस की इस कार्रवाई की काफी सराहना कर रहे हैं. पुलिस पर फूलों की बारिश भी की गई.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
हैदराबाद गैंग रेप कांड के आरोपी मुठभेड़ में ढेर: महिलाओं ने पुलिस को बांधी राखी, लोगों ने बरसाए फूल

इसी स्थान पर हुआ आरोपियों का एनकाउंटर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

शुक्रवार की सुबह पूरे हैदराबाद ही नहीं देश के लिए भी काफी अलग थी. हैदराबाद गैंगरेप के बाद जिस पुलिस के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे थे आज उन्हीं के हाथों में फूल थे. लोग पुलिस पर फूल बरसा रहे थे. महिलाएं पुलिस को राखी बांध रहीं थी. लोग जब सोकर उठे तो उन्हें पहली खबर उन आरोपियों के एनकाउंटर में ढेर होने की ही मिली, जिन्होंने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था. लोगों के लिए खुशी की बात यह भी थी कि इन आरोपियों का एनकाउंटर उसी जगह पर हुआ, जहां उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisment

पुलिस पर लोगों ने बरसाए फूल
लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि पुलिस ने गैंगरेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है तो लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोग पुलिस की इस कार्रवाई की काफी सराहना कर रहे हैं. लोग मौके पर फूल लेकर भी पहुंचे और घटना को अंजान देने वाली पुलिस टीम पर फूल भी बरसाए. लोग इस कार्रवाई से इतने खुश थे कि पुलिस जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. लोगों को संभालने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है.

महिलाओं ने बांधी राखी
पुलिस की इस कार्रवाई से महिलाएं इतनी खुश नजर आई कि वह पुलिस के लिए राखियां लेकर पहुंची. महिलाओं ने पुलिस को राखी भी बांधी. यही नहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने एसीपी जिंदाबाद और डीसीपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। हैदराबाद समेत देश भर में एक बड़ा वर्ग पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन कर रहा है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Hyderabad gangrape case Hyderabad Justice Police Encounter Gang rape
      
Advertisment