/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/27/33-Chandrababu-Naidu.jpg)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (फोटो- IANS)
तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने संकेत दिए हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन धर्म निभाना नहीं चाहती है तो वह अपना रास्ता अलग कर लेंगे।
शनिवार को चंद्रबाबू नायडू ने साफ कहा, 'हम बीजेपी के साथ मित्र धर्म निभा रहे हैं लेकिन अगर वह नहीं चाहती कि हम आगे से गठबंधन में रहें तो हम अपनी राह पर चलेंगे।'
इससे पहले केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी रही शिवसेना ने भी कहा है कि वह गठबंधन तोड़ कर चुनाव लड़ेगा।
मामला तब सामने आया है जब हाल ही में प्रदेश बीजेपी के नेता टीडीपी की सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने नेताओं को कंट्रोल में करना पार्टी का काम है जिसे करने में बीजेपी कामयाब नहीं हो पा रही है।
वहीं इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस से हाथ मिला सकती है। हालांकि इस मामले पर अभी तक बीजेपी के तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
बता दें कि पिछले महीने वाईएसआर कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने पीएम मोदी से भी भेंट की थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau