इफ़्तार वाले बयान पर बीजेपी विधायक राजा सिंह के ख़िलाफ़ केस दर्ज़, धर्मिक भावनाएं भड़काने आहत करने का आरोप

राजा सिंह ने एक वीडियो में इफ़्तार पार्टी देने वाले को वोटों की भीख मांगने वाली पार्टी बताया था। जिसके बाद राजा सिंह के ख़िलाफ़ धर्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज़ किया गया।

राजा सिंह ने एक वीडियो में इफ़्तार पार्टी देने वाले को वोटों की भीख मांगने वाली पार्टी बताया था। जिसके बाद राजा सिंह के ख़िलाफ़ धर्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज़ किया गया।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
इफ़्तार वाले बयान पर बीजेपी विधायक राजा सिंह के ख़िलाफ़ केस दर्ज़, धर्मिक भावनाएं भड़काने आहत करने का आरोप

राजा सिंह, बीजेपी विधायक (एएनआई)

तेलंगाना से बीजेपी विधायक राजा सिंह पर एक विवादास्पद बयान को लेकर फ़लकनुमा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज़ किया गया है।

Advertisment

राजा सिंह ने एक वीडियो में इफ़्तार पार्टी देने वाले को वोटों की भीख मांगने वाली पार्टी बताया था। जिसके बाद राजा सिंह के ख़िलाफ़ धर्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज़ किया गया।

इससे पहले आरोपी विधायक ने कहा था कि वह न तो इफ़्तार पार्टी का आयोजन करेंगे और न ही इस प्रकार के किसी आयोजन में शामिल होंगे।

इस बारे में हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक राजा सिंह ने सोशल साइट पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया है।

संदेश में विधायक ने कहा, "इन दिनों तेलंगाना के अनेक विधायक सिर पर टोपी लगा कर सेल्फी लेते हुए इफ्तार पार्टी का आयोजन करने में मशगूल हैं। वे सोचते हैं कि अगर उन्हें वोट बैंक की राजनीति करनी है तो उन्हें 'सबका साथ, सबका विकास' के बारे में सोचना होगा।"

विधायक ने कहा, 'यह उनकी सोच है, जो उनके साथ बैठते हैं (इफ्तार पार्टी में) वे वोट के भिखारी हैं। मेरी सोच अलग है।"

हालांकि सिंह ने यह भी कहा कि उनका हिंदू धर्म सभी लोगों का आदर करने की शिक्षा देता है।

और पढ़ें- हैदराबादः बीजेपी नेता राजा सिंह का विवादास्पद बयान, जो राम मंदिर का विरोध करेगा उसका सर कलम कर दिया जायेगा

विधायक ने आगे कहा, 'लेकिन कुछ धर्म और उनकी धार्मिक पुस्तकें हिन्दुओं को कॉफिर बताते हुए उन्हें मारने की शिक्षा देती हैं। जो हिन्दुओं को मारने की बात करते हैं, उनके लिए मैं कैसे इफ्तार पार्टी दे सकता हूं अथवा इफ्तार पार्टी में शामिल हो सकता हूं।'

राजा सिंह ने कहा कि जब उनके एक दोस्त ने इस पर आपत्ति उठाई और इसका सुबूत मांगा तो उन्होंने कहा कि 'ग्रीन बुक' में इसका ज़िक्र है।

विधायक ने कहा कि यह ग्रीन बुक भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए जिम्मेदार है और इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। मैं इसे प्रतिबंधित करने के लिए संघर्ष करता रहूंगा।

बीजेपी नेता ने कहा कि वह अखंड़ हिंदू राष्ट्र, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, पूरे देश में गोवध पर प्रतिबंध और कश्मीरी पंडितों की वापसी का सपना देखते हैं।

उन्होंने कहा कि यह 'सेक्यूलरवादी' हिंदुओं, मुगलों और भारत में शासन करने वाले अंग्रेजों के कारण है। साथ ही कहा कि जब दुनियाभर में 50 मुस्लिम देश और 100 ईसाई देश हैं तो क्यों एक हिंदू राष्ट्र नहीं हो सकता।

आपको बता दें कि राजा सिंह के ख़िलाफ़ इससे पहले भी भड़काऊ भाषण को लेकर हैदराबाद पुलिस ने अनेक बार मामले दर्ज़ किए हैं।

और पढ़ें- बशीरहाट हिंसा: BJP विधायक ने कहा 2002 के गुजरात की तरह पलटवार करे हिंदू

Source : News Nation Bureau

MLA BJP Raja singh controversial statement telangana hyderabad
Advertisment