हैदराबाद के कूलर प्लांट में आग लगने से छह लोगों की मौत, हिरासत में मालिक

हैदराबाद के अट्टापुर इलाके में कूलर बनाने के प्लांट में भीषण आग लगने के कारण छह कर्मचारियों की झुलस कर मौत हो गई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हैदराबाद के कूलर प्लांट में आग लगने से छह लोगों की मौत, हिरासत में मालिक

हैदराबाद के अट्टापुर इलाके में कूलर बनाने के प्लांट में भीषण आग लगने के कारण छह कर्मचारियों की झुलस कर मौत हो गई। इस हादसे में मारे गए लोग बिहार और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने प्लांट के मालिक को हिरासत में ले लिया है।

Advertisment

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के पांच बजे पुलिस के एक दल ने एक प्लांट से धुंआ निकलते देखा। जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचित किया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। प्लांट से छह शव बाहर निकाले गए और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए। सभी मृतक छत्तीसगढ़ और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जिस प्लान्ट में आग लगी है वह एयर कूलर और बैटरी से चलने वाली वाहन बनाती है और इसके आसपास का इलाका रिहायशी है। आमतौर पर इकाई में चार कर्मचारी मौजूद रहते हैं लेकिन कल दो और लोग आ गए थे।

पुलिस ने बताया कि इकाई के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। प्राथमिक जांच के अनुसार, प्लान्ट के मालिक ने बचाव के उपाय नहीं किए थे। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Source : News Nation Bureau

hyderabad fire tenders
      
Advertisment