कट्टरपंथी हुर्रियत ने कश्मीरी क्रिकेटरों को दी चेतावनी, कहा- 'हमारे मकसद' को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों से बचें

कट्टरपंथी संगठन ने कश्मीरी क्रिकेटरों से घाटी के बाहर अपने दौरो में खेल संबंधित उन गतिविधियों से परहेज करने को कहा हैं, जिनसे अलगाववादी मकसद को नुकसान पहुंच सकता है।

कट्टरपंथी संगठन ने कश्मीरी क्रिकेटरों से घाटी के बाहर अपने दौरो में खेल संबंधित उन गतिविधियों से परहेज करने को कहा हैं, जिनसे अलगाववादी मकसद को नुकसान पहुंच सकता है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कट्टरपंथी हुर्रियत ने कश्मीरी क्रिकेटरों को दी चेतावनी, कहा- 'हमारे मकसद' को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों से बचें

सैयद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो)

कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की नजर अब जम्मू-कश्मीर के युवा क्रिकेटरों पर है। सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले कट्टरपंथी संगठन ने कश्मीरी क्रिकेटरों से घाटी के बाहर अपने दौरो में खेल संबंधित उन गतिविधियों से परहेज करने को कहा हैं, जिनसे अलगाववादी मकसद को नुकसान पहुंच सकता है।

Advertisment

ऐसे में सवाल उठता है कि हुर्रियत का क्या मकसद है जिसे कश्मीर के युवा क्रिकेटर नुकसान पहुंचा रहे हैं? इस सवाल का जवाब हुर्रियत ने नहीं दिया है।

हुर्रियत ने एक बयान में कहा कि हमारे युवा भारत के विभिन्न राज्यों में क्रिकेट खेलने में मशरूफ हैं। किसी के निजी मामलों में दखलअंदाजी करने का हमें कोई अधिकार नहीं हैं। फिर भी हम इन युवकों से अपील करते हैं कि वे ऐसी कोई भी गतिविधि करने से बचें जो हमारे दुश्मन को हमारे खिलाफ बोलने का मौका दे।

हालांकि अलगाववादी समूह ने घाटी में स्कूलों को जलाये जाने की घटनाओं पर चिंता जाहिर की और आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं उन्हें बदनाम करने के लिए की जा रही हैं। पिछले दिनों खबर आई थी की अलगाववादियों ने घाटी के कई स्कूलों में आग लगा दी साथ ही कई स्कूलों को बंद करा दिया। जबकि सैय्यद अली शाह गिलानी की पोती जिस स्कूल में पढ़ती है वह खुला रहा।

Source : News Nation Bureau

kashmir cricketers Hurriyat Conference Syed Ali Shah Geelani
Advertisment