Advertisment

अफगान में 3 महीने में 80 लाख लोगों को मिली मानवीय राहत : यूएन

अफगान में 3 महीने में 80 लाख लोगों को मिली मानवीय राहत : यूएन

author-image
IANS
New Update
Humanitarian reach

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अफगान में अब तक मानवीय साझेदार खाद्य सहायता के साथ 80 लाख अफगानों तक पहुंचे हैं। इसके साथ ही 150,000 लोगों को राहत सामग्री मिली है और 130,000 बच्चों को समुदाय आधारित शिक्षा मिली है। ये जानकारी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को दुजारिक के हवाले से कहा कि इस अवधि में 11 लाख से ज्यादा लोगों ने प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्राप्त कीं और 200,000 से ज्यादा बच्चों का गंभीर कुपोषण के लिए इलाज किया गया।

उन्होंने कहा, इसके अलावा 45,000 लोगों को नकद सहित सुरक्षा सहायता मिली और 488,000 लोगों को पानी, स्वच्छता सहायता मिली है।

प्रवक्ता ने कहा, लोगों की निरंतर प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद, तालिबान के कब्जे के बाद शुरू की गई अफगान फ्लैश अपील 100 प्रतिशत से ज्यादा वित्त पोषित है और मानवीय प्रतिक्रिया योजना 84 प्रतिशत वित्त पोषित है।

देश में बिगड़ती स्थिति के साथ 2022 में मानवीय आवश्यकता के तीन गुना होने की उम्मीद है। हम बढ़ती जरूरतों का जवाब देने के लिए लोगों की निरंतर प्रतिबद्धता पर भरोसा करते हैं।

उन्होंने कहा कि मानवतावादियों ने यह भी नोट किया कि अफगानिस्तान में वित्तीय संकट को दूर करना प्राथमिकता है।

प्रवक्ता ने कहा कि यह भी जरूरी है कि मानवीय कार्यों को प्रतिबंध व्यवस्था के दायरे से छूट दी गई है ताकि बड़े पैमाने पर बिना किसी बाधा के सहायता दी जा सके।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment