गुवाहाटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रूट पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से हुई बहाल

गुवाहाटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रूट पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से हुई बहाल

गुवाहाटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रूट पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से हुई बहाल

author-image
IANS
New Update
Humafar Train

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से प्रभावित स्थल से ट्रेनों की आवाजाही शनिवार को फिर से शुरू हो गई है।

Advertisment

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सीपीआरओ के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले में गुरुवार को पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस में हुई दुर्घटना के बाद से इस रेल लाइन पर जो ट्रेनों की आवाजाही बंद की गई थी। राहत अभियान पूरा होने के तुरंत बाद बहाली का काम शुरू कर दिया है।

गौरतलब है रेल दुर्घटना के बाद इस रूट पर करीब तीन दिन तक ट्रेन प्रभावित रहीं। कई ट्रेनों का रूट बदला गया, कई ट्रेनें गंतव्य स्थल तक देरी से पहुँची।

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बीते गुरुवार को पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियों के दोमोहानी के निकट पटरी से उतरने से शाम पांच बजे ये दुर्घटना हुई थी। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 45 लोग घायल हो गए थे।

रेल के मुताबिक हादसे में जिन 9 यात्रियों की मौत हुई है, उनमें से तीन की पहचान नहीं हो पाई है जबकि 2 महिला और 4 मृतक पुरुषों की पहचान कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक 10 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए जिनमें से 24 लोगों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल और 16 लोगों को मोयनागुड़ी के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है जबकि गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की गई है। रेलवे के मुताबिक घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वहीं इस रेल में सवार एक यात्री के मुताबिक, एक झटके के साथ कई बोगियाँ पटरी से उतर गईं थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment