New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/25/39-36819047-Mumbaifire_6.jpg)
मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाके ओशिवरा के फर्नीचर मार्केट में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि करीब दो किलोमीटर दूर से ही धुआं साफ दिखाई दे रहा था।
Advertisment
आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पुहंच गई है। पुलिस के मुताबिक 6 फायर इंजन, 2 वॉटर टैंक और 2 एंबुलेंस हालात पर काबू करने करने के लिए लगाए गए हैं।
Smoke seen arising from the fire that broke out at a furniture market in Oshiwara (Mumbai); 10 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/MarOmu7NUo
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016
पुलिस के मुताबिक आग एक सिलेंडर फटने के कारण लगी। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग फर्नीचर मार्केट की कई दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया, जिससे भारी नुकसान हुआ है।