/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/02/83-praksah.jpg)
प्रकाश जावडेकर (ANI)
दिल्ली में दयाल सिंह (ईवनिंग) कॉलेज का नाम बदलने के मामले पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सफाई देते हुए कहा है कि कालेज का नाम नहीं बदला जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय कॉलेज का नाम बदलने की इजाजत नहीं देगा और अगर मैनेजमेंट काउंसिल ऐसा करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि जावड़ेकर का यह बयान उस समय आया है जब कॉलेज के एक कार्यक्रम की तस्वीर सामने आई है जिसमें दयाल सिंह की जगह कॉलेज का नाम वंदे मातरम लिखा था।
बैनर सामने आने के बाद कॉलेज के नाम को लेकर फिर से हंगामा शुरू हो गया था।
जावड़ेकर ने कहा, 'मैं इस बात का आश्वासन देता हूं कि दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज का नाम नहीं बदला जाएगा और न ही इसके लिए कोई इजाजत दी जाएगी। कॉलेज की प्रबंधन कमिटी की तरफ से किसी तरह का निर्देश दिए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'
I want to clarify that the name of Dayal Singh College will not be changed neither will any permission be given for name change. The efforts in this direction by management committee (of the college) will invite strict action: HRD Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/b6ly6jwbio
— ANI (@ANI) May 2, 2018
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने एक प्रस्ताव पास कर यूनिवर्सिटी के पास भेजा और कॉलेज का नाम वंदे मातरम महाविद्यालय करने का फैसला किया गया था।
लेकिन नाम को लेकर विवाद के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने संसद को बताया था कि सरकार ने कॉलेज का नाम बदलने का कोई फैसला नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें: SC में जस्टिस जोसेफ की नियुक्ति टली, कॉलेजियम की बैठक में नहीं लिया जा सका कोई फैसला
Source : News State Burau