logo-image

Howdy Modi: पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने के लिए दिया न्यौता

Howdy Modi Live Updates: हाउडी मोदी कार्यक्रम एक हजार से अधिक स्वयंसेवियों और टेक्सास स्थित 650 से ज्यादा संगठनों के सहयोग से आयोजित किया गया.

Updated on: 23 Sep 2019, 06:17 AM

नई दिल्ली:

Howdy Modi LIVE UPDATES, Houston: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का स्वागत अमेरिकी सीनेटर ने की. एनआरजी स्टेडियम में हजारों भारतीय समुदाय के लोग मौजूद हैं. आज रैली की शुरुआत सांस्कृति कार्यक्रमों से हुई.

Scroll down to read More Updates of Howdy Modi

calenderIcon 00:20 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया. इसके बाद स्टेडियम में आए लोगों का आभार जताते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड के साथ सभी का अभिनंदन करते हुए निकल गए. 

calenderIcon 00:14 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा-भारत समस्याओं के पूर्ण समाधान पर ध्यान दे रहा है। असंभव चीजों को संभव करके दिखा रहा है.भारत ने 5 ट्रिलियन इकॉनमी के लिए कमर कसी है.आने वाले दो-तीन दिनों में मेरी ट्रंप से बात होने वाली है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि उसके अच्छे नतीजे आएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार में हमने भारतीय डायस्पोरा से संवाद के तरीके बदल दिए है.ट्रंप मुझे टफ निगोशिएटर कहते हैं, लेकिन वह खुद 'आर्ट ऑफ द डील' के मास्टर.



calenderIcon 00:01 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास से और समान अधिकारों से वंचित रखा था. इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रही थी.

calenderIcon 23:56 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा-आर्टिकल 370 को फेयरवेल दे दिया. 70 साल से चला आ रहा 370 को हमने हटा दिया.

calenderIcon 23:54 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी डेढ़ लाख करोड़ रुपये हमने गलत हाथों में जाने से रोके है.हमने कई पुराने कानूनों को खत्म किया। टैक्स के जाल को खत्म कर जीएसटी को लागू किया.पहले टैक्स रिफंड आने में महीनों लग जाते थे. इस बार 31 अगस्त को एक दिन में करीब 50 लाख लोगों ने अपना आईटीआई ऑनलाइन भरा है.

calenderIcon 23:50 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- पहले कंपनी रजिस्टर करने में 2-3 हफ्ते लग जाते थे, अब 24 घंटे में ही रजिस्ट्रेशन हो जाता है.पहले टैक्स रिफंड आने में महीनों लग जाते थे. इस बार 31 अगस्त को एक दिन में करीब 50 लाख लोगों ने अपना आईटीआई ऑनलाइन भरा है.

calenderIcon 23:47 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि जब लोगों की मूलभूत जरूरतों की चिंता खत्म हो रही है, तो बड़े सपने देख रहे हैं और बड़ा अचीव करने में अपनी एनर्जी लगा रहे हैं.आज भारत में वन जीबी डेटा की कीमत एक डॉलर का चौथाई हिस्सा है.एक जीबी डेटा की विश्व में औसत कीमत 25 से 30 गुना ज्यादा है, सस्ता डेटा भारत में डिजिटल इंडिया की मजबूती की पहचान बन रहा है.

calenderIcon 23:45 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि हम बड़ा लक्ष्य रख रहे हैं और बड़ा हासिल कर रहे है. हमने पांच साल में 11 करोड़ यानी 110 मिलियन से ज्यादा शौचालय बनाए हैं, देश में कुकिंग गैस कनेक्शन पहले 55 प्रतिशत के करीब था, पांच साल के भीतर हमने इसे 95 प्रतिशत पहुंचा दिया, 5 सालों में हमने 15 करोड़ यानी 150 मिलियन ज्यादा लोगों को गैस कनेक्शन से जोड़ा है. हमने भारत में रूरल रोड कनेक्टिविटी सिर्फ पहले 55 फीसदी थी, जो हमने पांच साल में हमने 97 प्रतिशत तक ले गए. पांच साल में हमने देश के ग्रामीण इलाकों में 2 लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया है.370 मिलियन से ज्यादा लोगों को हमने पिछले पांच सालों में बैंक अकाउंट खुलवाए हैं. 

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है, आज भारत कुछ लोगों की सोच को चैलेंज कर रहा है जो  सोचते हैं कि कुछ बदल ही नहीं सकता है. 

calenderIcon 23:37 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- मैं कोई नहीं हूं, मैं 130 करोड़ भारतीयों के निर्देशों पर काम करने वाला एक आम आदमी हूं.



calenderIcon 23:40 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- 2019 के नतीजों ने भारत में परचम लहराया. विविधिता लोकतंत्र का आधार है. मोदी अकेले कुछ नहीं है. 2019 में जो हुई वो भारती के लोगों की वजह से हुआ.इस चुनाव में 61 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया.जो करीब अमेरिका की कुछ आबादी का दोगुना है.

calenderIcon 23:34 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी-अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का यहा आना और नेताओं का यहां आना अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का सम्मान

calenderIcon 23:33 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- हाउडी मोदी का जवाब ये है कि भारत में सब अच्छा है. मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन जो लोग नहीं आ पाए उनसे मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगता हूं.

calenderIcon 23:32 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि Howdy माई फ्रेंड्स, ये जो माहौल है व अकल्पनीय है. आज हम यहां नई हिस्ट्री के साथ केमेस्ट्री भी देख रहे हैं. एनआरजी की एनर्जी भारत-अमेरिका की बढ़ती सिनर्जी की गवाह है. ये मोदी अकेले नहीं है.

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

हिंदी में पीएम मोदी का संबोधिन शुरू, डोनाल्ड ट्रंप को कहा शुक्रिया और टेक्सस को पूछा Howdy.

calenderIcon 23:17 (IST)
shareIcon

सीमा सुरक्षा दोनों देशों के लिए अहम. भारत-अमेरिका कट्टरपंथ इस्लामिक ताकतों से लड़ रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप 

calenderIcon 23:15 (IST)
shareIcon

भारत -अमेरिका ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया. सीमाओं की सुरक्षा करेंगे. अंतरिक्ष में भी सहयोग बढ़ाने के लिए उत्सुक: डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

मुंबई में हजारों लोग NBA फुटबॉल पहुंचेंगे. मैं भी मुंबई आ सकता हूं: ट्रंप

calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

अमेरिका में कमाई बढ़ी और असमानता कम हुई है. भारतीयों ने अमेरिका को आगे बढ़ाया है. मैं मोदी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. अमेरिका में निवेश का सही वक्त है. अमेरिका और भारत में सबसे बड़े आर्थिक सुधार जारी है: पीएम मोदी 

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

51 साल में सबसे कम बेरोजगारी हुई है:डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

भारत में 1.5 करोड़ लोग मध्यम वर्ग से निकले: डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

भारत में 30 करोड़ लोग मोदी के नेतृत्व में गरीबी से बाहर निकले:डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुई हैं: डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

हम दोनों देश भविष्य के सपने का जश्न मना रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

हम दोनों कानून से चलने वाले देश हैं: डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 23:03 (IST)
shareIcon

भारत और अमेरिका बेहतरीन दोस्त, प्रवासी भारतीय पर गर्व है: डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 23:02 (IST)
shareIcon

आप सभी का यहां होने के लिए धन्यवाद, यहां कई अमेरिकी सांसद मौजूद हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद : डोनाल्ड ट्रंप

calenderIcon 22:59 (IST)
shareIcon

ट्रंप ने पीएम मोदी के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र ने मोदी को चुना. हर कदम पर मैं भारत के साथ हूं. 

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

हाउडी मोदी में ट्रंप का संबोधन शुरू. ट्रंप ने कहा मैं यहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं. 

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

दो सबसे बड़े लोकतंत्र की धड़कन सुनाई दे रही है. भारत अमेरिका का सच्चा दोस्त हैं:पीएम मोदी

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

व्हाइट हाउस में मनाई गई दीवाली: पीएम मोदी

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

विश्व की राजनीति में ट्रंप का बड़ा वजूद है. मुझे ट्रंप में हमेशा अपनापन दिखता है.अबकी बार ट्रंप सरकार का पीएम मोदी ने दिया नारा



calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

हाउडी मोदी में 60 से ज्यादा अमेरिकी सांसद शामिल. 

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे साध बहुत खास दोस्त हैं, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. इनका नाम ग्रह का हर आदमी जानता हैं.

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुड मॉर्निंग अमेरिका, गुड मॉर्निंग टेक्सस कहते हुए अपना संबोधन शुरू किया. 

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का संबोधन शुरू.

calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

अमेरिका और भारत का राष्ट्रगान गाया. 

calenderIcon 22:40 (IST)
shareIcon

मंच पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप...चारों तरफ मोदी-मोदी के लगे नारे. 

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ मंच की तरफ बढ़े. छोटे-छोटे बच्चों से मुखातिब हुए. 



calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

एनआरजी स्टेडियम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया स्वागत.



calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

हाउडी मोदी कार्यक्रम में महात्मा गांधी का गेटअप लेकर पहुंचे रमेश मोदी. उन्होंने कहा कि मोदी और गांधी एक हैं. दोनों संत और फकीर है. गांधी फकीर थे और ठीक उसी तरह नेचर से मोदी जी भी हैं. मोदी जी का इस शहर में स्वागत है. 



calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

अमेरिकी प्रतिनिधि ने कहा, 'अमेरिका में रह रहे भारतीय की वजह से दोनों देशों में संबंध बहुत अच्छे हो गए हैं. भारत के लोगों ने अमेरिका में बड़ा योगदान दिया है.भारत तेजी से विकास कर रहा है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा.'

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

अमेरिकी प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत हमारे प्रमुख रक्षा भागीदार के रूप में साथ है. अमेरिका भारत को एक भरोसेमंद दोस्त के रूप में देखता है.



calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'की ऑफ ह्यूस्टन' देकर सम्मानित किया गया. 



calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

पूरा एनआरजी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है. चारों तरफ मोदी-मोदी के लग रहे हैं नारे. 



calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

अमेरिकी सीनेटर ने पीएम मोदी का किया स्वागत. 

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं. एनआरजी स्टेडियम में मौजूद लोगों का किया अभिनंदन. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंच साझा कर रहे हैं. 



calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी हाउडी मोदी कार्यक्रम में पहुंचे. थोड़ी देर में कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, एनआरजी स्टेडियम में लग रहे हैं मोदी-मोदी के नारे. 



calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

इंडियन-अमेरिकन स्टोरी को लेकर नाटक का हो रहा है मंचन.



calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम पहुंचे टेक्सस के सांसद जॉन कॉर्निन. कॉर्निग ने कहा कि अगर राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कोई बड़ी घोषणा की जाती है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. उम्मीद है कि हम व्यापार मतभेदों को सुलझा पाएंगे.



calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने ट्रंप के ट्वीट को रीट्वीट किया. पीएम मोदी ने रिप्लाई में लिखा 'वाकई आज का दिन शानदार होगा. आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं' 

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

हाउडी मोदी कार्यक्रम में संगीत ने बांधा समां..देखें वीडियो-



calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

भांगड़ा कलाकार हाउडी मोदी कार्यक्रम में कर रहे हैं परफॉर्म. देखें वीडियो



calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

एनआरजी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम की धूम...देखें वीडियो-



calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

हाउडी मोदी में रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आगाज, देखें यहां कार्यक्रम की झलक



calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

एनआरजी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी और ट्रंप



calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, मैं मेरे दोस्त (मोदी) के साथ रहने के लिए ह्यूस्टम में होंगे. टेक्सास में एक महान दिन होगा.

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

एनआरजी स्टेडियम में लोगों का आना जारी. 50 हजार लोग पहुंचेंगे हाउडी मोदी के कार्यक्रम में. 

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास सीनेटर जॉन कॉर्निनएन आरजी स्टेडियम पहुंचे. 



calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन के लिए निकल चुके है. थोड़ी देर में वह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 



calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी के भाषण से पहले होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम...थोड़ी देर में पहुंचेंगे एनआरजी स्टेडियम पहुंचेंगे पीएम मोदी

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

एयरफोर्स वन पर प्रेस डेलिगेशन पहुंचे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाउडी मोदी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत



calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

एनआरजी स्टेडियम में शुरू हुआ जश्न का माहौल, बजने लगे ढोल, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी...देखें वीडियो-



calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

एनआरजी स्टेडियम में जुटने लगे लोग. लोगों ने कहा कि मोदी को देखने के लिए उत्सुक है. वह देश और दुनिया भर के लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं.



calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

हाउडी कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के साथ 1 घंटे 40 मिनट रहेंगे. डोनाल्ड ट्रंप 30 मिनट सभा को संबोधित करेंगे. 

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

आज पीएम मोदी से मिलने वाली सिख समुदाय में से एक सदस्य ने कहा कि हमने इस बात पर पीएम मोदी को मेमोरेंडम दिया है कि हम चाहते हैं कि सिख धर्म को अलग से धर्म का दर्जा मिले. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी हम सबके शरे हैं, पीएम वो आदमी हैं जिनकों हम आयरन मैन भी बुलाते हैं. हम सभी पीएम मोदी के साथ खड़े है.



calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

Rakesh Kaul, Global Kashmiri Pandit diaspora, ने कहा कि पीएम ने कहा कि कश्मीरियों ने काफी दुख दर्द झेला है. उन्होंने कहा कि उनकी बातें हमारे लिए अमृत के समान थी. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 पर उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में नई फिजा बह रही है, अब हम नया कश्मीर बसाएंगे. राकेश ने कहा कि हम लोगों की पीएम मोदी से काफी उम्मीदें हैं और हम उनके साथ मिलकर कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाएंगे.



calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

Daniel Yergin,Vice Chairman,IHS Markit जिन्होंने पीएम मोदी के साथ ऑयल सेक्टर की मीटिंग राउंड टेबल मीटिंग में हिस्सा लिया था, ने कहा कि ये बहुत ही जरूरी है कि पीएम मोदी यहां आए हैं जो दिखाता है कि दोनों देशों के पार्टनरशिप मजबूत हो रहे हैं. हमने एक अच्छी पार्टनरशिप बिल्ड की है. 



calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

Mike Train, President Emerson Electric Co जिन्होंने पीएम मोदी के साथ राउंड टेबल मीटिंग में हिस्सा लिया था, ने कहा कि पीएम मोदी के साथ बात करके उन्हें अच्छा लगा. मैने इस मीटिंग में हमारे भारत में हो रहे इंवेस्टमेंट की बात की और पीएम को बताया कि अगले साल तक पुणे में एक बड़ी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी भी खोली जाएगी.



calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

हाउडी मोदी में पाकिस्तान का घिनौना चेहरा एक बार फिर से सामने आया है. सिंधी एक्टिविस्ट जफर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने पाकिस्तान के सिंध में पाकिस्तानी सेना के द्वारा किए जा रहे ह्यूमन राइट्स वायलेशन के बारे में बात कही है और बताया है कि पाकिस्तान की सरकार किस तरह से वहां के बाशिंदों पर जुल्म ढा रही है. उसने आगे कहा कि सिंधी लोग ह्यूस्टन में इस मैसेज के साथ आए है कि जब मोदी जी यहां आएंगे तो हम उन्हे इस बारे में बताएंगे कि सिंधी लोग स्वतंत्रता चाहते हैं. जफर ने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारी मदद करेंगे.



calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

Howdy Modi Live: Surinder Kaul जो कि कश्मीरी पंडितों के समूह को रिप्रजेंट कर रहे थे , ने कहा कि पीएम मोदी ने हमसे कहा कि कश्मीरियों ने कई बार जुल्म झेले हैं और उन्होंने कहा कि हमने (पीएम मोदी या भारत सरकार) ने एक नया कश्मीर बसाया है. कौल ने करीब 700000 कश्मीरी पंडितों की ओर से कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-ए को हटाया जाना एक ऐतिहासिक फैसला है. 



calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी के ह्यूस्टन में हुई राउंड टेबल मीटिंग में करीब 17 कंपनियों के सीईओ ने हिस्सा लिया जिनकी कुल वैल्यू 1 ट्रिलियन यूएस डॉलर है और करीब 150 देशों में इनकी फूटप्रिंट है. इनमें से कुछ कंपनियां भारत में काम कर रही है जबकि कुछ भारत में कारोबार करने की इच्छुक हैं.
इस मीटिंग का ऑब्जेक्टिव दोनों देशों के एनर्जी कोऑपरेशन को बढ़ावा देना है.



calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

Houston Live: पीएम मोदी ने सिख समुदाय, बोहरा समुदाय के लोंगों से मुलाकात करने के बाद कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात के दौरान कई लोगों ने पीएम मोदी के हाथों को चूम लिया. इसी के साथ पीएम मोदी ने नमस्ते शारदे देवी श्लोक के पाठ में भी हिस्सा लिया. 



calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने सिख समुदाय, बोहरा समुदाय के लोंगों से मुलाकात करने के बाद कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात के दौरान कई लोगों ने पीएम मोदी के हाथों को चूम लिया. 



calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

Howdy Modi Live Updates: पीएम मोदी ने सिख समुदाय से मिलने के बाद ह्यूस्टन में रह रही बोहरा समुदाय के लोंगों से मुलाकात की. 



calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

Avinder Chawla, sitting Commissioner, Arvin, California: ने कहा कि हमने एक मेमोरेंडम मोदी जी को सौंपा है और उनका धन्यवाद किया है जो कुछ भी उन्होंने सिख समुदाय के लिए किया है. इसके अलावा सिख समुदाय ने करतारपुर कॉरिडोर पर भी पीएम मोदी को बधाई दी.


 


Avinder Chawla, sitting Commissioner, Arvin, California:



calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

सिख समुदाय ने पीएम मोदी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से 1984 के सिख विरोधी दंगों, दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु नानक देव इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने,आर्टिकल 25 और आनंद मैरेज एक्ट के अलावा दूतावास में वीजा और पासपोर्ट के रिनिवल को लेकर अपनी बात रखी है.



calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

ह्यूस्टन लाइव: पीएम मोदी Houston में सिख समुदाय से बातचीत की. पीएम मोदी को अपने बीच पाकर वहां के सिख लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. देखिये सिख समुदाय ने पीएम मोदी का कैसे स्वागत किया.



calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

ह्यूस्टन लाइव: पीएम मोदी Houston में सिख समुदाय से बातचीत की. पीएम मोदी को अपने बीच पाकर वहां के सिख लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.



calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

ह्यूस्टन लाइव: पीएम मोदी ने Tellurian & Petronet के साथ 5 मिलियन टन्स के LNG इन्वेस्टमेंट पर एमओयू साइन हुआ. दोनों कंपनियां 31 मार्च 2020 तक अपना ट्रांजेक्शन एग्रीमेंट को फाइनलाइज करने का लक्ष्य रखती हैं.



calenderIcon 08:16 (IST)
shareIcon

Pm Narendra Modi Live from Houston: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनर्जी सेक्टर के बड़े सीईओ के साथ फोटो भी खिंचवाई.



calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

Pm Narendra Modi ने ह्यूस्टन राउंड टेबल मीटिंग में ऑयल सेक्टर के बड़े सीईओ से मीटिंग की. 



calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

Pm Narendra Modi के हाउडी मोदी कार्यक्रम में पहुंचने से अमेरिकी में रह रही भारतीय कम्यूनिटी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 



calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

हाउडी मोदी लाइव: पीएम नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के एयरपोर्ट पर उतरते हुए. पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए  Director, Trade and International Affairs, Christopher Olson और इसके अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.  भारत में यूएस के राजदूत (US Ambassador to India) Kenneth Juster और अमेरिका में भारतीय राजदूत (Indian Ambassador to the US) Harsh Vardhan Shringla भी मौजूद रहें.



calenderIcon 08:05 (IST)
shareIcon

Howdy Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में करीब 50000 भारतीयों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इसके अपने अमेरिका दौरे के पहले दिन ही कई बड़े समझौते करेंगे.


हाउडी मोदी के दौरान पीएम मोदी की कही हर छोटी बड़ी बातें यहीं पढ़ सकते हैं.