New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/02/rainfall-38.jpg)
Rainfall Alert( Photo Credit : ani)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rainfall Alert( Photo Credit : ani)
Rainfall Alert: इस समय लगभग पूरे देश में सामन्य या सामान्य से अधिक बारिश (Rainfall) होने संभावना बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो माह में बारिश को लेकर पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग की मानें तो अब तक पश्चिमी तट, पश्चिमी मध्य और उत्तरपश्चिम भारत के अलावा दक्षिण के सभी भागों में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले फेज यानी अगस्त और सितंबर को लेकर जानकारी सामने रखी है. आईएमडी (IMD) की मानें तो अगस्त से सितंबर तक पूरे देश में सामान्य बारिश होने की संभावना बनी हुई है. अगले दो माह के बीच औसतन 94 से 106 प्रतिशत बारिश होने के आसार बने हुए हैं.
वहीं बिहार में मानसून की मजबूत स्थिति देखी गई है. यहां पर अगले 24 घंटों में पटना (Patna) सहित प्रदेश के 20 जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं प्रदेश के 10 जिले अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, खगडिय़ा, भागलपुर, मुंगेर एवं बांका में एक या दो स्थानों पर बादल गर्जने के साथ भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राजधानी समेत अन्य इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया, 35 वर्षीय नाइजीरियन संक्रमित
हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष बारिश ने भारी तबाही मचाई है. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई. इस दौरान सैकड़ाें लोग घायल हुए हैं और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस बीच तेज बारिश, लैंडस्लाइड और बाढ़ की वजह से करोड़ों रुपये की संपत्ति बर्बाद हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 29 जून से अब तक 141 लोगों की खराब मौसम के कारण मृत्यु हो गई. वहीं 564 लोग घायल हो चुके हैं. इस दौरान 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS