logo-image

सरकार किसानों की एमएसपी कैसे सुनिश्चित करेगी, पूछे पी चिंदबरम

कृषि से संबंधित दो बिल रविवार को संसद में पारित हो गया, जिसके बाद पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने सरकार से पूछा कि कैसे वह सुनश्चित करेगी की किसानों को उनके उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिले.

Updated on: 20 Sep 2020, 09:45 PM

नई दिल्ली :

कृषि से संबंधित दो बिल रविवार को संसद में पारित हो गया, जिसके बाद पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने सरकार से पूछा कि कैसे वह सुनश्चित करेगी की किसानों को उनके उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिले. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कृषि मंत्री कहते हैं कि सरकार इस बात की गारंटी देती है कि किसानों को एमएसपी मिलेगा. आज भी निजी व्यापार हो रहा है. किसानों को दिया जा रहा दाम एमएसपी से कम होता है. अगर कृषि मंत्री जादू से एमएसपी सुनिश्चित कर देंगे तो उन्होंने अबतक यह क्यों नहीं किया.'

चिदंबरम ने कहा, 'मंत्री को यह कैसे पता चलेगा कि किस किसान ने अपने उत्पाद किस व्यापारी को बेचे? वह देश में प्रतिदिन होने वाले लाखों हस्तांतरण के बारे में कैसे जानेंगे? अगर उनके पास डाटा नहीं है तो वह प्रत्येक ट्रांजक्शन में एमएसपी की गारंटी कैसे देंगे.'

इसे भी पढ़ें:राज्यसभा के उपसभापति को बचाने आए केंद्र के 6 मंत्री, कहा-दुखद और शर्मनाक था सबकुछ

उन्होंने कहा, 'क्या मंत्री और सरकार यह सोचते हैं कि किसान इतने बेवकूफ हैं कि वे सरकार के खोखले वादों पर विश्वास कर लेंगे?'

और पढ़ें:राम विलास पासवान आईसीयू में भर्ती, चिराग ने कार्यकर्ताओं को लिखा भावुक पत्र

मोदी सरकार पर वादों को पूरा नहीं करने को लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि क्या सरकार प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये डालने में सक्षम हो सकी? क्या सरकार किसानों की आय दोगुनी कर सकी? क्या सरकार प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरियां पैदा कर सकी?