logo-image

कोरोना चेन तोड़ेने का इम्तिहान कैसे पास होगा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है. इस बार शहरों से लेकर गांवों तक कोरोना तेजी से फैल रहा है. जहां दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगा गया है तो वहीं कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दी गई है.

Updated on: 28 Apr 2021, 09:24 PM

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है. इस बार शहरों से लेकर गांवों तक कोरोना तेजी से फैल रहा है. जहां दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगा गया है तो वहीं कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दी गई है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल के ऊपर वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का ऐलान किया है. इस वैक्सीनेशन के लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. वहीं, आक्सीजन की कमी से कई राज्यों के अस्पताल जूझ रहे हैं. कोरोना चेन तोड़ेने का इम्तिहान कैसे पास होगा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • हम कोरोना से लड़ने के लिए सत्ताधारी पार्टी के साथ खड़े हैंः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते हमारी ये जिम्मेदारी बनती है कि जहां सत्ताधारी पार्टी गलती करे वहां हम खड़े हो जाएंः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आज स्थिति ऐसी इसलिए आई है क्योंकि जब तैयारियां करनी थीं तब ये सरकार चुनाव की तैयारियों में लगी थींः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ये सियासत नहीं है हम प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के नाते ये सवाल खड़े करते हैंः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हम बिलकुल देश और मौजूदा सरकार के साथ खड़े हैंः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब राहुल गांधी ने पहले कहा था कि ये कोरोना एक सुनामी है तब उनका मजाक उड़ाया गयाः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आपको बता दें कि इन सब तैयारियों के पीछे सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी होती हैः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • विपक्ष का दायित्व होता है कि वो सत्ता पक्ष को किसी भी गलती पर चेताए और उस पर दबाव बनाए अगर वो ऐसा नहीं कर पाता है तो विपक्ष कमजोर हैः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • अगर देश के अंदर संकट है तो लोग सत्ता पक्ष से देश के पीएम से सवाल पूछेंगे हीः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • जब ऐसी स्थिति हो देश में तो प्रधानमंत्री को सभी दलों को विश्वास में लेकर बैठक करनी चाहिए और बातचीत करनी चाहिए समस्या के हल के लिएः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • मुझे लगता है जो चीज छत्तीसगढ़ में लागू होती है वही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी लागू होती हैः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • मैं बहुत साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र दो पहियों पर चलता है सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को एक दूसरे पर भरोसा करना होगाः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • देश में संकट है तो लोग सत्ता पक्ष से सवाल पूछेंगे : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • ये युद्ध स्तर की स्थिति है लाखों लोग संक्रमित हैं हजारों लोग रोज मर रहे हैंः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), डिफेंस एक्सपर्ट
  • साफ बात है न तो सेंटर तैयार था न राज्य तैयार थे अब सब मिलकर तूतू मैंमैं कर रहे हैंः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), डिफेंस एक्सपर्ट
  • इस समय हमारे देश के नागरिकों की जान बचाना सबसे ज्यादा जरूरी हैः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), डिफेंस एक्सपर्ट
  • मुझे उम्मीद है कि दोनों पक्षों को साथ आना ही पड़ेगा अगर महामारी को रोकना हैः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), डिफेंस एक्सपर्ट
  • संकट में सेना भी मदद कर रही है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), डिफेंस एक्सपर्ट
  • हम सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास का मंत्र लेकर साथ चलते हैंः अपराजिता सारंगी, सांसद, BJP
  • सबको पता होना चाहिए कि जब पहली वेव आई थी हमने जितनी बेहतरीन तरीके से उसे हैंडल किया था हम उसी तर्ज पर आज भी चल रह हैंः अपराजिता सारंगी, सांसद, BJP
  • जब देश में रोज 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित होते हों और रोज 3 से 4 हजार लोगों की मौत हो रही हो देश में तो क्या विपक्ष अपना रोल भूल जाएः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • कांग्रेस के नेता जब कोई सुझाव देते हैं तो कई केंद्रीय मंत्री मिलकर एक साथ उसपर आक्रमण बोल देते हैंः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मैं आप सबके समक्ष कहना चाहती हूं कि हर एक जान हमारी सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैः अपराजिता सारंगी, सांसद, BJP
  • स्थिति गंभीर है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है लेकिन बचाव के उपाय भी वैसे ही प्रधानमंत्री जी की टीम कर रही हैः अपराजिता सारंगी, सांसद, BJP
  • विपक्ष अगर लगातार सरकार से तीखे सवाल नहीं पूछ रहा है तो वो कहीं न कहीं से कमजोर हैः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • किसी भी नागरिक को सत्ता पक्ष या विपक्ष से कोई मतलब नहीं होता हैः दिव्य त्रिवेदी, गांधीनगर, दर्शक
  • सरकार अपने काम तो कर ही रही है अगर विपक्ष ये सोच रहा है कि सरकार आगे आकर विपक्ष को साथ लेगी तो ऐसा नहीं होने वालाः दिव्य त्रिवेदी, गांधीनगर, दर्शक
  • विरोध के लिए विरोध करना इनकी आदत बन गई हैः अपराजिता सारंगी, सांसद, BJP
  • अब इन्हें जनता ने नकार दिया है तो ये कुछ भी सरकार के खिलाफ बोलते रहते हैंः अपराजिता सारंगी, सांसद, BJP
  • इनकी आदत बन गई है कि हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना हैः अपराजिता सारंगी, सांसद, BJP
  • इस महामारी में विपक्ष के नेताओं का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण रहा : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • इस महामारी में विपक्ष के नेताओं का जिस प्रकार से रवैया है इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता हैः विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • मोदी जी ने इस संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन का आह्वान किया तब ये लोग लॉकडाउन का विरोध कियाः विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • जब मोदी जी ने हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वर्कर्स का हौसला बढ़ाने के लिए ताली और थाली बजवाई तब भी इन लोगों ने विरोध कियाः विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • जब इस देश में कोरोना का संकट आया तब विपक्ष के एक भी नेता ने कोई सुझाव नहीं दिया कि क्या किया जाएः विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • विपक्ष ने जब वैक्सीन के निर्माण की बात आई तो कहा कि ये बीजेपी की वैक्सीन हैः विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • जनवरी से ही राहुल गांधी लगातार पत्रों के माध्यम से इस सरकार को सचेत करते रहे हैंः अभिषेक दत्त, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • राहुल गांधी ने कोरोना को शुरू से ही बहुत बड़ी महामारी बताया था तब इन लोगों ने उनका माखौल उड़ायाः अभिषेक दत्त, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब देश में ट्रंप आए थे तब राहुल गांधी ने कहा था कि नमस्ते ट्रंप मत कीजिएः अभिषेक दत्त, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस