logo-image

Republic day 2022: कैसा होगा गणतंत्र दिवस समारोह

राष्ट्र अपनी 73 वीं गणतंत्र दिवस समारोह को मनाने के लिये तैयार है। महीनों से जारी परेड अभ्यास के बाद सेनाएं अब राजपथ पर फाइनल ड्रेस रिहर्सल करने लगी है।

Updated on: 22 Jan 2022, 04:28 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्र अपनी 73 वीं गणतंत्र दिवस समारोह ( republic day celebration ) को मनाने के लिये तैयार है। महीनों से जारी परेड अभ्यास के बाद सेनाएं अब राजपथ पर फाइनल ड्रेस रिहर्सल करने लगी है। क्या होगा इस बार परेड में खास आईये हम आपको बताते हैं। इस बार राजपथ पर इंडियन आर्मी ( Indian Army ) की 61 कैवेलरी, 14 मैकेनाइज्ड कॉलम, 6 मार्चिंग कंटिंगेंट और एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर का फ्लाइ पास्ट होगा।

  • इस बार परेड 10 बजकर 30 मिनट पर झंडोतोलन के बाद शुरू होगा और उससे पहले पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। पूरा कार्यक्रम 90 मिनट का होगा।
  • परेड की शुरुवात ALH के फ्लाई पास्ट से होगी, उसके बाद मैकेनाइज्ड कॉलम अत्याधुनिक हथियारों के साथ विंटेज वेपन्स का प्रदर्शन करेंगे
  • इसके बाद राजपथ पर होगी 16 मार्चिंग कंटिंगेंट जिसमे आर्मी, एयरफोर्स, नेवी,पैरामिलिट्री, NCC, दिल्ली पुलिस और NSS के जवान होंगे, साथ ही 17 मिल बैंड्स, पाइप और ड्रम बैंड्स भी होंगे।
  • अब आएंगी राजपथ पर राज्यों की 25 झांकिया औऱ साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय और तीनों सेनाओं की झांकिया निकलेंगी।
  • झांकियों के बाद बन्दे भारतम प्रतियोगिता के द्वारा चुने गये डांस ग्रुप अपने नृत्य कला का प्रदर्शन करेंगे।
  • डांस के बाद बाइकर्स अपना शौर्य का प्रदर्शन करेंगे जिसमे BSF की महिला और ITBP के पुरुष सैन्य बल हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।
  • इसके बाद आप देखेंगे भारत की वायु सेना का अदम्य प्रदर्शन। आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 विमान आसमान में गर्जना करेंगे जिसमे राफेल से लेकर जगुआर और अपाचे से लेकर चिनूक जैसे विमानों का जलवा दिखेगा।
  • आखिर में राजपथ पर परेड कमांडर निकलेंगे।