कोरोना की नई चुनौतियों को कैसे संभालेगी नई टीम मोदी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोदी कैबिनेट की पहली वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नए और पुराने मंत्रियों से बातचीत की.

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोदी कैबिनेट की पहली वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नए और पुराने मंत्रियों से बातचीत की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोदी कैबिनेट की पहली वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नए और पुराने मंत्रियों से बातचीत की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya), अनुराग ठाकुर और नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस को संबोधित किया. केंद्र ने मंडी समितियों में संसाधन बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. केन्द्र इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड से धन मुहैया कराएगा. साथ ही एक लाख करोड़ के फंड के इस्तेमाल की घोषणा की गई है. कोऑपरेटिव फेडरेशन, स्वंसहायता समूह और APMC को फायदा होगा. कोरोना की नई चुनौतियों को कैसे संभालेगी नई टीम मोदी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • कांग्रेस की न देश में सत्ता नहीं है, इसलिए उनकी जवाबदेही नहीं बनती है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • पहली बार 12 सीटिंग मंत्री को हटा दिया है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • आने वाले समय में जनता देखेगी कि नई कैबिनेट कैसे काम करेगी : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • नई कैबिनेट से हम उम्मीद कर सकते हैं : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • आज जवाबदेही मोदी सरकार की है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सवाल इस सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठेगी : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • इसमें कोई शंक नहीं है कि पिछले कुछ समय से सरकार का मंत्रिमंडल धुमिल हुआ है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रधानमंत्री ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर फेरबदल किया है : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कांग्रेस तो अपने अध्यक्ष को ही नहीं चुन पा रही है : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • जब कांग्रेस के समय में महंगाई सातवें आसमान पर थी तब ऐसी हंसी क्यों नहीं सुनाई दे रही थी : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • राहुल गांधी भी बहुत अच्छा काम कर रहे तो उन्हें क्यों हटा दिया गया : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कोविड महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए हैं, लेकिन सोनिया गांधी संतुष्ट हैं, क्योंकि वहां कांग्रेस की गठबंधन सरकार है : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कांग्रेस की सरकार में प्याज 130 रुपये में बिकी थी : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • सबसे पहले बीजेपी को देश को बताने की जरूरत है कि क्या पूरी टीम नाकाम थी : राधिका खेरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • देश के साथ ऐसे स्वास्थ्य मंत्री थे, जिन्होंने योगी तक को पीछे छोड़ दिया था : राधिका खेरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर नए मंत्री अच्छा काम रहे हैं तो क्या पुराने मंत्री नाकाम थे : राधिका खेरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • इन्होंने भगवान राम को भी नहीं बख्शा है : राधिका खेरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • भाजपा में पढ़े लिखे लोग नहीं है : राधिका खेरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • देश में पेट्रोल-डीजल के दामे सातवें आसमान पर है : राधिका खेरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • डॉ. हर्षवर्धन को क्यों स्वास्थ्य मंत्रालय से हटा दिया गया : राधिका खेरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • मोदी सरकार में सिर्फ एक मुसलमान मंत्री है : राधिका खेरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • परिवर्तन तो होना चाहिए, लेकिन परिवर्तन सही दिशा में होनी चाहिए : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • प्रधानमंत्री सिर्फ एक मंत्रालय नहीं संभालते हैं : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • डॉ. हर्षवर्धन को बेइज्जत करके निकाला गया, इस पर सरकार जवाब दे : मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
  • सिर्फ पीएम मोदी को बचाने के लिए मंत्रियों को हटाया गया : मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
  • देश की मांग है कि प्रधानमंत्री बदले जाए, ना कि मंत्री : मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
  • धर्मेंद्र प्रधान को आपने शिक्षा मंत्री बना दिया, आप शिक्षा को भी आम आदमी से दूर करना चाहते हैं : मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस   
  • PM की नाकामियों को छुपाने के लिए मंत्रियों को हटाया गया : मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस    
  • कोरोना की चुनौती के बीच युद्ध स्तर पर काम हुआ : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • वन नेशन वन राशन के तहत वंचित लोगों तक आनाज पहुंचाया गया है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • इस चुनौती से इससे बेहतर तरीके से नहीं निपटा जा सकता था : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • अगर पार्टी दूसरी पीढ़ी को मौका दे रही है तो इसमें क्या बुराई है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • स्वास्थ्य मंत्रालय को कोविड से जोड़कर देखना गलत है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • 2014 के बाद सबका साथ सबका विकास के साथ सरकार चल रही है : गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • मोदी सरकार को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता 
  • हर चीज में सिर्फ नेहरू और चीन जिम्मेदार कैसे : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता 
  • नई कैबिनेट से हम सिर्फ उम्मीद रख सकते हैं : अंजलि, नोएडा
  • इस कैबिनेट से यहीं उम्मीद रहेगी कि जो गलती पहले हुई थी उसे सुधारा जाए : अंजलि, नोएडा
  • अगर आपने कैबिनेट में फेरबदल किया है तो लोग नाराज हैं : शालिनी शर्मा, जयपुर
  • अगर कैबिनेट में फेरबदल नहीं करते तो भी लोग नाराज हैं : शालिनी शर्मा, जयपुर
  • कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है तो नए लोगों को भी मौका देना चाहिए : शालिनी शर्मा, जयपुर
  • डॉ. हर्षवर्धन को हटाने का मतलब ये नहीं है कि वे नाकाबिल हैं : शालिनी शर्मा, जयपुर

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia modi cabient
      
Advertisment