द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) ने शनिवार को अश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहिष्णुता और सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने की मांग करते हुए पत्र लिखना देशद्रोह कैसे हो सकता है.
एमके स्टालिन ने बिहार में एक पुलिस थाने में फिल्मकार मणि रत्नम, अभिनेत्री रेवती और इतिहासकार रामचंद्र गुहा सहित 49 प्रसिद्ध हस्तियों पर दर्ज मामले के संदर्भ में यह बात कही. इन लोगों ने देश में मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के मामलों पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था.
इसे भी पढ़ें:इंडियन आर्मी का पराक्रम देखकर बौखलाया चीन, अरुणाचल प्रदेश में किया ऐसे विरोध
स्टालिन ने प्रश्न किया, 'धर्म निरपेक्षता और सहिष्णुता कायम रखने के लिए कहना देशद्रोह कैसे हो गया?' द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन को गुहा, रेवती, मणि रत्नम और अन्य को देशद्रोही कहना स्वीकार्य नहीं है.
प्राथमिकी की निंदा करते हुए स्टालिन ने कहा कि यह लोगों के मन में डर और संदेह पैदा करेगा कि क्या वे लोकतांत्रिक देश में रहते हैं.