logo-image

इस ऐप का इस्तेमाल कर सेकेंडों में मोबाइल से भेजें पैसे, नहीं जाना होगा बैंक

पीएम मोदी की देश को कैशलेस बनाने की योजना धीरे-धीरे मूर्त रूप ले रही है। कई बैंक यूपीआई के जरिए अपने ग्राहकों को बैंकिंग की सुविधा दे रहा है।

Updated on: 29 Nov 2016, 11:05 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश को कैशलेस बनाने की योजना धीरे-धीरे मूर्त रूप ले रही है। कई बैंक यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए अपने ग्राहकों को बैंकिंग की सुविधा दे रहा है।

यूपीआई ऐप पेमेंट सिस्टम को पूरी तरह बदल देगा। इसमें कार्ड पेमेंट, एनईएफटी, आईएमपीएस और डिजिटल वॉलेट का स्थान लेने की क्षमता है। इसका कारण यूपीआई बहुत ही सरल पेमेंट प्रक्रिया है।

क्या है UPI

UPI सर्विस इसी साल अप्रैल में शुरू की गई है। यह सर्विस यूजर के बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है इसलिय जब भी कोई ट्रांसेक्शन करना हो तो आपको हर बार अकाउंट डिटेल नहीं डालना पड़ता है।

  • स्टेप-1 यूपीआई रजिस्टर करते ही आपको एक वर्चुअल आईडी, टीपिन या एमपिन (M-PIN) मिलता है, जिससे जरिए आप अपना ट्रांजेक्शन्स कर सकते हैं।
  • स्टेप-2 इस ऐप के सहारे आप वो सभी काम कर सकते हैं जो डेविट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से होता है।
  • स्टेप-3 आईसीआईसीआई, एक्सिस, एचडीएफसी और यस बैंक ने यह सुविधा अपने ग्राहकों के लिए शुरू कर दी है। स्टेट बैंक कैशलेस कामों के लिए बडी ऐप को प्रमोट कर रहा है।
  • स्टेप-4 इस ऐप को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) ने बनाया है। कंपनी का दावा है कि यूपीआई के जरिए आप केवल एसएमएस के जरिए भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • स्टेप-5 यूपीआई का उपयोग करते हुए आप बिना आईएफएससी कोड के भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। बस आपके पास संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर होना चाहिए।

ऐसे करें यूपीआई का उपयोग

  • स्टेप-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर उस बैंक का यूपीआई ऐप डाउनलोड करें जिसमें आपका खाता हो।
  • स्टेप-2 ऐप को ओपेन करे और अपना मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्ट्रड करें।
  • स्टेप-3 नंबर डालने के बाद अपनी पसंद का कोई भी चार अंकों वाला पिन नंबर डालें।
  • स्टेप-4 इसके बाद आपको यूपीआई ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करते ही आपको आपका वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) पूछा जाएगा।
  • स्टेप- 5 वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बनाने के लिए अपना नाम या मोबाइल नंबर डालें। फिर अपना बैंक सिलेक्ट करें। जिसके बाद वर्चुअल आईडी आपको बैंक से मिलेगी।
  • स्टेप-6 आईडी बन जाने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपका बैंक अकाउंट पूछा जाएगा। बैंक चुनने के लिए वहां एक लिस्ट दी गई है।

यूपीआई के जरिए कैसे भेजे पैसा

  • स्टेप-1 पैसे भेजने के लिए ऐप ओपन करें जिसमें आपको सेंड मनी, कलेक्ट मनी के अलावा कई ऑप्शन नजर आएंगे। उसमें से सेंड मनी पर क्लिक करें।
  • स्टेप-2 सेंड मनी पर क्लिक करने के बाद कितना पैसा भेजना है उसकी जानकारी भर कर नेक्सट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 क्लिक करते ही ऐप आपसे कन्फर्म करने के लिए कहेगी, जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

ऐप के जरिए ​ट्रांसफर लिमिट की बात करें तो इसमें आप 50 रुपए से 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं। पैसे मंगवाने के लिए आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी। जिसमें आपका वीपीए और अमाउंट आदि शामिल है।