LAC पर भारत-चीन तनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच लगातार बातचीत का दौर जारी है. दोनों देशों और विदेश मंत्रालय के अफसरों के बीच बुधवार को भी कूटनीतिक वार्ता हुई, लेकिन इन सभी के बीच चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. धोखेबाज चीन से कैसे निपटें मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- मैं मनमोहन सिंह के भाषण को सुनकर यह कह सकता हूं कि आजादी के बाद लगभग एक लाख किमी भूमि का क्षेत्र इन्होंने दे दियाः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
- कांग्रेस आज तक इस बात का जवाब नहीं दे पाई है कि राहुल गांधी आखिर चीनी दूतावास क्यों गए थेः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी की इस हरकत पर इनकी सहयोगी पार्टी सपा ने भी कभी सवाल नहीं उठाएः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
- पिछले 20 सालों से नेता जी लगातार संसद में बोल रहे हैं कि हमारा दुश्मन नंबर एक चीन हैः सुनील सिंह, प्रवक्ता सपा
- चीन को लेकर हमारी कोई मौन सहमति नहीं थी ः सुनील सिंह, प्रवक्ता सपा
- क्या चीन हमारी जमीन पर आया था ये बात पीएम भी नहीं बता रहे हैं वो कुछ बोल रहे हैं और पीएमओ कुछ बोल रहा हैः सुनील सिंह, प्रवक्ता सपा
- ये जो कांग्रेस का कदम था ये गलत है, चीन ने घुसपैठ करके हमारे जवानों को मारा ये बहुत गलत बात थीः प्रीतम राठौर, दर्शक
- नेता जी बहुत बड़े सेक्युलर थे उनकी बराबरी कर पाना आज किसी के बस की बात नहीं हैः विवेक श्रीवास्तव, वामदल नेता
- कम्युनिस्टो से बड़ा देशद्रोही कोई नहीं हो सकता हैः केके शर्मा, नेता बीजेपी
- 1962 की लड़ाई में इन्होंने चीन के लिए चंदा इकट्ठा किया, रक्तदान कियाः केके शर्मा, नेता बीजेपी
- मुझे लगता है कि वो अपना दिल और दिमाग बना चुके थे कि अगर इसे दे दिया जाए तो यह शांति की ओर बढ़ाया जाने वाला एक कदम होताः अशोक सज्जनहार
- अगर ऐसा हो जाता तो यह देश के पैरों में कुल्हाड़ी मारने जैसा हो जाता: अशोक सज्जनहार, पूर्व राजनयिक
Source : News Nation Bureau