logo-image

बंगाल में चुनावी संग्राम चरम पर कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियां जुट गई हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं की भावना से बंगाल में खिलवाड़ हो रहा है.

Updated on: 02 Mar 2021, 09:22 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियां जुट गई हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुओं की भावना से बंगाल में खिलवाड़ हो रहा है. बंगाल में दुर्गा पूजा पर रोक और मुहर्रम को खुली छूट क्यों है. भारत की जनता राम के बगैर कोई काम नहीं करती है. बंगाल की धरती सनातन संस्कृति है. ममता राज में गौ-तस्करों को संरक्षण मिलता है. बंगाल में लव जिहाद की खुली छूट है. बंगाल में चुनावी संग्राम चरम पर कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • अगर हमने पूरा देश बर्बाद कर दिया है तो कांग्रेस चुनाव लड़कर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बना देना चाहिए था : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • चुनाव में सरकार बनाने की कोशिश करे सरकार : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • योगी जी तो सिर्फ भाषण दे रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी अभी तक नहीं गए हैं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • आपके नेता आप लोगों को डांट रहे हैं, पहले अपने घर को तो ठीक कीजिए : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सड़कों पर भी कांग्रेस नेताओं को पुतला फूंकिये : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी राव के शव को कांग्रेस मुख्यालय के अंदर तक जाने नहीं दिया गया है, ये कांग्रेस पार्टी इज्जत की बात करती है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस के नेताओं को ब्लड प्रेशर नहीं बढ़ाना चाहिए : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस ने आईएसएफ से भी गठबंधन किया है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बंद कमरे में राहुल गांधी बोलते हैं कि हां कांग्रेस पार्टी मुसलमानों की पार्टी है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस ने लेफ्ट से गठबंधन किया है, जिसने 1962 में चीन की मदद की थी : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • गठबंधन करने वाले सेक्युलर हैं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • राहुल गांधी पर हमें फर्क्र है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • मुझे नेहरू और गांधी परिवार पर नाज है, उस परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • मैं वोट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देता हूं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • कांग्रेस का अपना इतिहास रहा है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • मैं वोट सिर्फ गांधी को परिवार देता हूं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • कांग्रेस ने देश के लिए बहुत काम किया : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • हम देश को आगे बढ़ाने की राजनीति करते हैं  : इक़बाल सिंह लालपुरा, प्रवक्ता, BJP
  • अब्बास के साथ लेफ्ट ने गठबंधन किया है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • सेक्युलर थे, सेक्युलर हैं और सेक्युलर रहेंगे : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • हमारा देश सेक्युलर हैं और इसे सेक्युलर रखेंगे : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • बीजेपी ने पूरे बंगाल की राजनीति को संप्रदायिक कर दिया है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • कांग्रेस ने सिर्फ लेफ्ट से गठबंधन किया है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • योगी जी बंगाल में जाकर क्या भाषण देंगे : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • क्या योगी ये कहेंगे कि देश में 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल कर दिए हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ये हमको गठबंधन का पाठ कैसे पढ़ा सकते हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • महंगाई से लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव  : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • इतिहास को याद करेंगे तो सब कलंकित होंगे : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बेरोजगारी से देश के युवा परेशान हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सात साल में देश को गर्त में पहुंचा दिय है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हमारा गठबंधन लेफ्ट से है : आनंद माधव, प्रवक्ता, कांग्रेस
  • योगी बंगाल में नफरत की राजनीति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं : जुई विश्वास, टीएमसी नेता
  • योगी उत्तर प्रदेश की एनकाउंटर नीति बंगाल में लागू करना चाहते हैं : जुई विश्वास, टीएमसी नेता
  • बंगाल की छोटी घटना को मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है : जुई विश्वास, टीएमसी नेता
  • सीएम योगी के खिलाफ 16 केस दर्ज है, लेकिन आज तक उन केसों का क्या हुआ : जुई विश्वास, टीएमसी नेता
  • यूपी की पॉलिसी बंगाल में लाना चाहते हैं योगी : जुई विश्वास, टीएमसी नेता
  • अगर ममता दीदी ने इतना काम किया है तो पारदर्शी चुनाव से क्यों डर रही हैं : योगेश मिश्रा, मुंबई, दर्शक
  • बंगाल में इतनी हिंसा क्यों हो रही है : योगेश मिश्रा, मुंबई, दर्शक
  • बीजेपी बंगाल में कितने मुसलमानों को टिकट देगी : योगेश मिश्रा, मुंबई, दर्शक