दुनियाभर में कहां कितने हैं कोरोना के मामले, देखें एक क्लिक में

कोरोना के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. लगातार लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिल रही है. दुनिया भर में ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हैं. इसके बावजूद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
covid 19

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

कोरोना के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. लगातार लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिल रही है. दुनिया भर में ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हैं. इसके बावजूद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरी दुनिया में 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. भारत में भी 12 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल यह है कि 14 अप्रैल तक चला 21 दिन चला लॉकडाउन अब बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि दुनियाभर के अलग-अलग देशों में कोरोना के कितने मरीज हैं और वहां क्या हालात हैं.

Advertisment

दुनियाभर में कुल मामले- 2,084,735
दुनियाभर में कुल मौत- 134,685

अमेरिका

कुल मामले- 644,348
कुल मौत- 28,554

स्पेन

कुल मामले- 180,659
कुल मौत- 18,812

इटली

कुल मामले- 165,155
कुल मौत- 21,645

फ्रांस

कुल मामले- 147,863
कुल मौत- 17,167

जर्मनी

कुल मामले- 134,753
कुल मौत-3,804

यूके

कुल मामले- 98,476
कुल मौत- 12,868

चीन

कुल मामले-82,341
कुल मौत- 3,342

इरान

कुल मामले- 76,389
कुल मौत- 4,777

तुर्की

कुल मामले- 69,392
कुल मौत- 1,518

बेल्जियम

कुल मामले- 33,573
कुल मौत-4,440

Source : News Nation Bureau

Corona Virus Lockdown Corona Virus Cases corona
      
Advertisment