logo-image

काबुल धमाके से जुड़े पाकिस्तान के कितने कनेक्शन? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए बड़े धमाकों के बाद शुक्रवार को भी एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है. काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर गोलीबारी हुई.

Updated on: 27 Aug 2021, 09:20 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए बड़े धमाकों के बाद शुक्रवार को भी एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है. काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बाद काबुल में अफरातफरी का माहौल है. एयरपोर्ट पर अभी भी हजारों की भीड़ जमा है. जानकारी के अनुसार, यह गोलीबारी एयरपोर्ट के पूर्वी गेट पर हुई. इससे पहले काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल धमाकों ने पूरी दुनिया को दहला दिया है. भारत समेत सभी देश वहां रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. काबुल धमाके से जुड़े पाकिस्तान के कितने कनेक्शन? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • दोहा में अफगानिस्तान की हुकूमत नहीं थी : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • अफगान फौज के 60 हजार जवान मरे : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • पाकिस्तान को पता भी नहीं था कि वह कौन है  : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • अमेरिका ने अफगानिस्तान पर पैसे खर्च नहीं किए : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • पाकिस्तान समेत तमाम इस्लामिक देशों में कुछ नहीं बन सकता है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • अमेरिका ने अपने सैनिकों पर पैसे खर्च  किए : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • पाकिस्तान में बलूचों पर अत्याचार हो रहा है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • अमेरिका जहां भी गया है वहां सिर्फ तबाही मचाई है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
  • पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप न वार और शांति वाले इंसान थे : पूर्णिमा नाथ, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका   
  • जो बाइडन लाए गए और ट्रंप को आउट किया गया : पूर्णिमा नाथ, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका   
  • ट्रंप की सारी पॉलिसी को जो बाइडेन ने खत्म कर दिया है : पूर्णिमा नाथ, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका   
  • आखिर काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमले क्यों हुए, क्योंकि 31 अगस्त से पहले तालिबानी सरकार बनाने की डेडलाइन थी : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी 
  • आत्मघाती हमले का मतलब है कि अफगानी अपनी सरजमीं छोड़कर नहीं जा सकते हैं : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी 
  • 2016-2017 में आईएसआईएस का बड़ा उफान था : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी 
  • अफगानियों को चेतावनी देने के लिए धमाका हुआ : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी 
  • ब्लास्ट करने वाले सुसाइड बॉम्बर हैं : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी 
  • पाकिस्तान नापाक देश है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान अपनी बहू-बेटियों को चीन को बेच रहा है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • जब आप पाकिस्तान से बाहर निकलते हैं तो कहते हैं कि हम इंडियन हैं : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान को कोई मुसलमान भी नहीं मानता है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • काबुल धमाके में 28 तालिबानी भी मारे गए हैं : राणा एहसान खान, नेता, PMLN
  • आईएसआईएस पाकिस्तान का भी दुश्मन है : राणा एहसान खान, नेता, PMLN
  • आईएसआईएस का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है : राणा एहसान खान, नेता, PMLN
  • आईएसआईएस का पीछा अब अमेरिका और तालिबान भी करेगा : राणा एहसान खान, नेता, PMLN
  • अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार अमेरिका को भी सपोर्ट करेगी : राणा एहसान खान, नेता, PMLN
  • ओसामा-बिन लादेन पाकिस्तान का मेहमान था : अब्दुल समद याकूब, प्रवक्ता, PTI
  • भारत हमेशा की तरह सिर्फ पाकिस्तान पर गलत आरोप लगाया है : सना हारून, पाकिस्तानी पत्रकार
  • अगर आपको इतना मोहब्बत है तो अपनी सेना भेज दीजिए : सना हारून, पाकिस्तानी पत्रकार
  • पाकिस्तान अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है : सना हारून, पाकिस्तानी पत्रकार
  • अफगानिस्तान और भारत की दोस्ती बहुत पुरानी है : सायरा, अफगानी शरणार्थी
  • 20 साल खून से जो मुल्क बनाया था उसे पाकिस्तान ने लूट लिया : सायरा, अफगानी शरणार्थी
  • पाकिस्तान अब अफगानी लोगों को मत मरवाए : सायरा, अफगानी शरणार्थी
  • एक दिन पाकिस्तान को ही तालिबान जैसा सांप काटेगा : सायरा, अफगानी शरणार्थी
  • अफगानियों पर अत्याचार बंद हो : सायरा, अफगानी शरणार्थी
  • अफगानियों को न मारा जाए : सायरा, अफगानी शरणार्थी
  • तालिबानियों ने अफगान को तबाह कर दिया है : सायरा, अफगानी शरणार्थी
  • अफगानिस्तान में हो रही हिंसा शर्मनाक है : स्वाति जैन, गाजियाबाद, दर्शक
  • तालिबान पूरे देश के लिए परेशानी बन गया है : स्वाति जैन, गाजियाबाद, दर्शक
  • काबुल हमले में आईएसआईएस का हाथ है : हुडा शेख, नोएडा, दर्शक
  • आईएसआईएस का बेस पाकिस्तान से है : हुडा शेख, नोएडा, दर्शक