logo-image

वैक्सीन पर भ्रम फैला कर राजनीति कब तक? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्टों में अफवाह फैलाई गई की. भारत के स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन में नवजात बछड़े का सीरम इस्तेमाल होता है. जिसको लेकर विपक्षी दल ने सरकार पर निशाना साधना शुरू दिया है.

Updated on: 17 Jun 2021, 09:46 PM

highlights

  • वैक्सीन पर कब तक भ्रम का वायरस?
  • किसके 'ज्ञान' पर बात आर्यभट्ट तक आई?
  • कोरोना की दवाई क्यों बछड़े तक आई?

नई दिल्ली:

कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्टों में अफवाह फैलाई गई की. भारत के स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन में नवजात बछड़े का सीरम इस्तेमाल होता है. जिसको लेकर विपक्षी दल ने सरकार पर निशाना साधना शुरू दिया है. कांग्रेस ने तो भारत बायोटेक से सीधा सवाल किया और पूछा इसमें क्या सच्चाई है. वहीं, केंद्र सरकार ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया है. मंत्रालय ने कहा, कोवैक्सीन की संरचना के बारे में कुछ सोशल मीडिया पोस्टों में यह कहा गया है कि कोवैक्सीन टीका में नवजात बछड़ा सीरम है. ऐसे पोस्टों में तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा गया है और गलत तरीके से पेश किया गया है. मंत्रालय ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि नवजात बछड़ा सीरम का उपयोग केवल वेरो कोशिकाओं की तैयारी या विकास के लिए किया जाता है.

बता दें कि कोवैक्सीन भारत बायोटेक द्वारा निर्मित भारत की पहला स्वदेशी रूप से विकसित कोविड-19 वैक्सीन है. इस साल 16 जनवरी से भारत में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में वयस्कों पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, वैक्सीन को लेकर देश में भ्रम की सियासत आखिर कबतक होगी. वैक्सीन पर भ्रम फैला कर राजनीति कब तक?. इसी मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

कांग्रेस पार्टी का साफ मानना है देश के सभी लोग वैक्सीन लगवाए : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
भारत सरकार ने ठीक कहा है कि वैक्सीन के फाइनल प्रोटेक्ट में कोई अंश नहीं आता : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
कोरोना काल में जो वैक्सीन बनी है उसकी एक-एक बूंद समाज के लिए अमृत है : सुनील मिश्रा, दर्शक, वाराणसी
ये कहां से आ गया कि वैक्सीन में बीफ का सीरम है : डॉ. एके पांडे
वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए : डॉ. एके पांडे
लोगों में वैकेसीन को लेकर भ्रम को दूर करना चाहिए : डॉ. एके पांडे

बकवास आदमी बकवास करेगा : नुपुर शर्मा,प्रवक्ता, बीजेपी
भारत की अपनी वैक्सीन बनी है सक्सेसफुल हो चुकी है : नुपुर शर्मा,प्रवक्ता, बीजेपी
आईटीआई में गौ हत्या का कहीं भी जिक्र ही नहीं : नुपुर शर्मा,प्रवक्ता, बीजेपी
कांग्रेस पार्टी का एंजेडा है कि लोग वैक्सीन से भागे : नुपुर शर्मा,प्रवक्ता, बीजेपी
कांग्रेस पार्टी लाशों के ऊपर राजनीति करती है : नुपुर शर्मा,प्रवक्ता, बीजेपी

राहुल गांधी ने निरंतर सरकार से सवाल किया : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
वैक्सीन पर किसी को अधिकार नहीं है कि इस पर भ्रमक बातें करे : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
राहुल गांधी ने कहा आपने वैक्सीन की उपलब्धता तय नहीं की : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
हम चाहते है कि लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन दी जाए : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस
सरकार के पास वैक्सीन ही नहीं है : अभय दुबे, प्रवक्ता, कांग्रेस

कांग्रेस कोविडशिल्ड वाला भ्रम फैला रही है : नुपुर शर्मा,प्रवक्ता, बीजेपी

ये शुरूआती तरीका है वैक्सीन बनाने की  : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
इस समय हमको गांव के लोगों की रक्षा करनी है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
लोगों के मन से भ्रम को दूर करना है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
वैक्सीन बनाने की यह एक पद्धति है : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन

भ्रम फैलाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ये हमारे वैज्ञानिकों का अपमान है : अजय कुमार महेश्वरी, दर्शक, ग्रेटर नोएडा

जिस दिन से मोदी जी की सरकार आई है, यहां गाय की पॉलिटिक्स ज्यादा होती है 
: विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
कांग्रेस ने अच्छा मुद्दा उठाया है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता

मोदी सरकार में गाय की पॉलिटिक्स ज्यादा होती है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता

मुझे ये लगता है कि वैक्सीन पर भ्रम फैलाया जा रहा है : आलोक तिवारी, दर्शक, नोएडा

कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए, ट्वीट को डिलिट करना चाहिए : आलोक तिवारी, दर्शक, नोएडा

वैक्सीनेशन के सब फेवर में है, सोनिया गांधी ने भी वैक्सीन लगवाई हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता

वैक्सीन को लेकर भ्रम नहीं फैलाना चाहिए, लोगों को जागरूक करना चाहिए : कपिल तिवारी, दर्शक, इंदौर

भारत के वैक्सीन की दुनियाभर में तारीफ हो रही है  : कपिल तिवारी, दर्शक, इंदौर