logo-image

राम मंदिर के जमीन सौदे पर सवाल कितना जायज़? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

राम मंदिर के लिए ज़मीन खरीद पर सवाल क्यों उठ रहे हैं? अयोध्या में 12080 वर्ग मीटर ज़मीन खरीद पर सियासत तेज है. 2 करोड़ में 18 मार्च 2021 को ज़मीन की पहली खरीद हुई.

Updated on: 14 Jun 2021, 09:18 PM

नई दिल्ली:

राम मंदिर के लिए ज़मीन खरीद पर सवाल क्यों उठ रहे हैं? अयोध्या में 12080 वर्ग मीटर ज़मीन खरीद पर सियासत तेज है. 2 करोड़ में 18 मार्च 2021 को ज़मीन की पहली खरीद हुई. कुसुम-हरीश पाठक ने रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी को ज़मीन बेची. रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से मंदिर ट्रस्ट ने ज़मीन खरीदी. 18 मार्च 2021 को ट्रस्ट ने 18.5 करोड़ रुपये में ज़मीन खरीदी. ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा और अयोध्या के मेयर गवाह थे. विपक्षी दलों ने अयोध्या में ज़मीन खरीद पर सवाल उठाए. राम मंदिर के जमीन सौदे पर सवाल कितना जायज़? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • योगी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में जीडीपी रेट बढ़ा है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अयोध्या का विकास साफ दिख रहा है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पहले ये लोग राम को कलंकित करने का प्रयास करेंगे तो रामभक्तों को क्यों नहीं कलंकित करेंगे : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बेइमान हर किसी को बेइमान समझता है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस के कई लोगों ने कहा था कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट गलत है  : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अब हिंदू जाग चुका है, जयश्री राम : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कल आज तक वीएसपी चार बयान बदल चुका है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • भगवान श्रीराम के नाम पर जमीन ली जाती है और दी जाती है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अगर वहां मेयर से जुड़े लोग जमीन में पार्टनर हो जाते हैं तो उस जमीन की वैल्यू बढ़ जाती है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • उस जमीन से लाभ कमाने का काम सिर्फ बीजेपी कर सकती है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • धर्म के नाम पर आधे दाम में जमीन खरीदी बेची जाती है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • धर्म के नाम पर जमीन दान दी जाती है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • संघ सिर्फ राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं ये राष्ट्र ऋषि हैं : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पहले चाहती थी कि राम मंदिर का निर्माण न हो : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • जो पार्टी जिहाद को भारत में स्थापित करने में सहयोग की है, उससे ज्यादा उम्मीद मत कीजिए : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • दामाद-बेटा घोटाले में शामिल हैं : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मंदिर निर्माण में रोड़े अटकाने की कोशिश : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • ये वहीं समाजवादी पार्टी है, जिसने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कहां से मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के पास इतनी ज्यादा संपत्ति आ गई : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • पहले आरोप लगाना और फिर माफी मांगनी, इन लोगों का यही काम है : देवजी रावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP
  • हम आने वाले समय में मानहानि का दावा भी करेंगे  : देवजी रावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP
  • राम मंदिर के निर्माण में रोड़ा डालने का काम कर रहे हैं  : देवजी रावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP
  • जमीन खरीद में पैसे का लेनदेन आनलाइन हुआ है :  देवजी रावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP
  • कोर्ट में मानहानि का दावा करेंगे :  : देवजी रावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP
  • आप गलत आरोप लगा रहे हैं, जोकि गलत है : देवजी रावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP
  • अगर आपको घोटाला लग रहा है तो पुलिस में शिकायत कीजिए : देवजी रावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP
  • हम तो कोर्ट में मानहानि का दावा करेंगे : देवजी रावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHP
  • हां, राम मंदिर के जमीन सौदे में घोटाला हुआ है, इसमें अयोध्या के मेयर भी जुड़े हैं : IP सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
  • बाबर के पुत्र सुल्तान ने मार्केट रेट 6 करोड़ कम में जमीन दी है : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • राम मंदिर पर कोई विवाद नहीं है, लेकिन उनके नाम बना ट्रस्ट पर विवाद है : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जमीन सौदे पर जांच से क्यों बच रहे हैं : अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जब राम के बच्चे मर रहे थे तब भारतीय जनता पार्टी कहां थी : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • जब एक ही दिन में फटाफट दो रजिस्ट्री हो गई तो ये जांच का विषय है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • इसमें कहीं न कहीं घोटाला नजर आता है : दीक्षा वत्स, मुंबई, दर्शक
  • राम मंदिर को सिर्फ रोकना का प्रयास किया जा रहा है : सुनील प्रताप सिंह, गाजियाबाद, दर्शक