logo-image

कश्मीर में कैसे भारतीयों और सेना के खिलाफ हो रही है साजिश? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसी का परिणाम है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में रह-रह कर आतंकी साजिश रच रहा है. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सारी सा​जिशों को नाकाम कर हर बार उसको मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Updated on: 23 Nov 2021, 10:16 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसी का परिणाम है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में रह-रह कर आतंकी साजिश रच रहा है. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सारी सा​जिशों को नाकाम कर हर बार उसको मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान और चीन की नई साजिश से अलर्ट पर हैं और सर्दियों में घुसपैठ रोकने के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं. माना जा रहा है कि सर्दियों में भी सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास पहले से ज्यादा होंगे. खुफिया जानकारी के अनुसार घुसपैठ के दौरान जगह जगह आतंकियों के गैंग सक्रिय रहेंगे. इतन आतंकियों की संख्या 8 से 10 भी हो सकती है. सीमा पार घुसपैठ को माकूल जवाब देने के लिए सेना और बीएसएफ ने एलओसी घुसपैठरोधी तंत्र की समीक्षा की है. इसके साथ ही सर्दियों में अस्थायी निगरानी चौकियों को बरकरार रखने का फैसला किया है. कश्मीर में कैसे भारतीयों और सेना के खिलाफ हो रही है साजिश? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • आज क्यों पत्थरबाजी नहीं हो रही : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आज क्यों तिरंगा झंडा लाल चौक पर लहरा रहा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आज क्यों आतंकी घटनाएं कम हो रही हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आतंकी गरीब और बेसहारा लोगों को मार रहे हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • महबूबा ने सेना का मनोबल तोड़ने के बयान दिए : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  •  : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान के समर्थक ट्वीटर स्पेस पर चर्चा कर रहे थे : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • मैंने ग्रुप में घुसने की कोशिश की तो मुझे निकाल दिया गया : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • मैं उनसे बात करना चाहती थी कि वो अलगाव की बात क्यों कर रह थे : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • वो लगातार कश्मीर के लोगों को मार रहे हैं : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • ट्वीटर पेस में मैं दूसरी पहचान से घुसी : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • वहां भारत को नुकसान पहुंचाने व खून बहाने की बात चल रही थी : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • वो राष्ट्रवादी मुसलमानों को अटैक करने की साजिश रच रहे थे : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • पीडीपी और फारुख अब्दुल्ला को लेकर भी बातचीत चली थी : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • पीडीपी समेत पूर्व की सरकार में इनका लेनादेना रहता था : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • पूर्व की सरकारों में प्रभाव से ये अपने साथियों को छुड़वा लेते थे : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • ये लोग वही कर रहे हैं जो पाकिस्तान इनको करने को कह रहा है : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • भारतीय राष्ट्रवादी और हमारी फौज प्यार की भूखी  : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • कश्मीर को वेपन ऑफ वॉर बनाने की साजिश : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • मैंने पुलिस को ये सार रिकॉर्डिंग भेजी है : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है : आरती टीकू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • पिछले दो दिनों से यह बात चल रही है : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • कश्मीर में अब फलों को भी हथियार बनाया जा रहा है : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • कश्मीर में केवल हथियारबंद लोग ही आतंकवादी नहीं : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • वहां के आम समाज का सैनिकीकरण हो रहा है: सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • कश्मीर में आज सेब को भी हथियार बनाया जा रहा है : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • कश्मीर में जिहाद की सोच एक फितूर की तरह हावी है  : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • कश्मीर में नफरत गहराई से उतारने का प्रयास हो रहा है  : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • चैट में बंकर पर सैनिक को जहर देकर मारने की चैट लीक : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • हैदरपोरा में मरने वालों को इन्होंने क्लीनचिट दी : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • महबूबा ने यह बयान दिया कि वो निर्दोष थे  : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • कश्मीर को बदनाम करने की साजिश है : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • डल झील के चारों तरफ तिरंगा बड़ी शान से लहरा रहा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • कश्मीर में खून खराबा करने वालों को सजा दिलवाने की मांग तेज हो : वकार एचभट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आतंक कोई भी फैलाए अच्छा नहीं : वकार एचभट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • मेरे लिए कश्मीर का हर दुश्मन आतंकवादी है : वकार एचभट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • कश्मीरी पंडित और सिख मारे गए हैं : वकार एचभट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • कश्मीरी पंडितों और सिखों को सिस्टम ने मारा है : वकार एचभट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • गिलानी साहब कश्मीर के लीडर : वकार एचभट्टी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • राष्ट्रवाद की सुरक्षा के लिए हम सबको एक होना चाहिए :माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • संतरा इस देश में कहां का मशहूर है :माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मालेगांव ब्लास्ट कैसे हुआ था :माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • पत्थरबाजों को गोली नहीं मारी जा सकती : शौकत अली, नेता PDP
  • पत्थरबाजों को पहले समझाना चाहिए : शौकत अली, नेता PDP
  • अगर कश्मीर का बच्चा नाराज है तो उसको समझाना चाहिए : शौकत अली, नेता PDP
  • पत्थर मारने वाला पाकिस्तानी नहीं है : शौकत अली, नेता PDP