logo-image

दिल्ली दंगों का दर्द अब भी ताजा कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कैसे 'शाहीन बाग' की चिंगारी से दिल्ली जली थी? दिल्ली को जख्म देने वाले कितने 'ताहिर' है? पिछले साल ही दिल्ली हिंसा हुई थी, लेकिन दर्द का हाल वही है. दिसंबर में प्लान..फरवरी में दंगा? आखिर दंगे के पीछे और कौन-कौन है?

Updated on: 23 Feb 2021, 09:32 PM

नई दिल्ली:

कैसे 'शाहीन बाग' की चिंगारी से दिल्ली जली थी? दिल्ली को जख्म देने वाले कितने 'ताहिर' है? पिछले साल ही दिल्ली हिंसा हुई थी, लेकिन दर्द का हाल वही है. दिसंबर में प्लान..फरवरी में दंगा? आखिर दंगे के पीछे और कौन-कौन है? दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में क्या कहा है कि वर्तमान केस दिल्ली दंगों के पीछे की बड़ी साज़िश की पड़ताल करने के लिए है. 23 से 25 फरवरी के बीच हुए दिल्ली दंगों की साज़िश जेएनयू के पूर्व छात्र उमर ख़ालिद ने रची. इसमें उनसे जुड़े कई समूह भी शामिल हैं. दिल्ली दंगों का दर्द अब भी ताजा कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • दिल्ली में दंगा दिसंबर में ही शुरू हो गया थाः कपिल मिश्रा, नेता, BJP  
  • जामा मस्जिद से निकली भीड़ ने दिसंबर में ही दिल्ली में आग लगाई थीः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • ताहिर हुसैन की छत से बम और हथियार बरामद हुए थेः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • मैं नागरिक हूं उस मोहल्ले का जहां सड़कें दोनों ओर से बंद कर दी गईं थीः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • लोगों को अस्पताल भी नहीं ले जाया जा सकता था बच्चों को स्कूल नहीं जाने दिया जा रहा थाः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • ये अधिकारों की बात थी यहां तो किसी न किसी को खड़ा होना ही था और मैं खड़ा भी हुआः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • अगर कपिल मिश्रा की छत से बम मिले होते, एसिड मिले होते तो वो भी जेल में होताः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • अगर कपिल मिश्रा ने दंगों से पहले मीटिंग की होती तो वो भी जेल में होताः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • दिल्ली दंगों के आरोपी जेल जाएंगेः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • सीएए की आड़ में दंगा फैलाने की साजिश की थीः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • दिल्ली दंगा सोची समझी साजिश थीः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • क्या मैंने पत्थर या गोली चलाई थी?: कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • बसों और गाड़ियों को जलाया गयाः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • दिल्ली दंगों को लेकर कपिल मिश्रा की नीयति पर शक नहीं किया जा सकता हैः डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, UP
  • कपिल मिश्रा ने जो कुछ किया वो बिलकुल गलत नहीं था इसे अपराध की श्रेणी में नहीं लिया जा सकता हैः डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, UP
  • बेहतर ये होता कि जो बातें कपिल मिश्रा ने कही वो बातें अगर पुलिस कहतीः डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, UP
  • कपिल मिश्रा का बयान किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता हैः डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, UP
  • कई-कई बार पुलिस अपील कर चुकी थी पूरा समाज अपील कर चुका था कि रास्ते खाली कर दीजिएः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • जब मैं कपिल मिश्रा की बात सुन रही थी तो ऐसा लग रहा था कि एक ही समुदाय के लोग दिल्ली दंगों में मरेः इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
  • 400 अल्पसंख्यकों के घर जलाए गए वो पेट्रोल कहां से आया ये कपिल मिश्रा ने नहीं बताया : इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
  • कपिल मिश्रा के खिलाफ तो बीजेपी के नेता गौतम गंभीर ने भी बोला था कि ऐसा बयान नहीं देना चाहिएः इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
  • ये भाजपा की जो सरकार है कि ये शायद एक समाज की सरकार हैः इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
  • मैंने आज तक कभी ऐसा बयान नहीं दिया कि दिल्ली दंगों में कितने लोग मरे वो किस धर्म के थेः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • आप को मरे हुए लोगों में धर्म दिखाई देने लग गया हैः कपिल मिश्रा, नेता, BJP
  • ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण की बात है, दिल्ली के माथे पर ये ऐसा दाग लगा है जो शायद ही कभी मिट पाएः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि दिल्ली दंगों में मुसलमानों के घर ही क्यों जले, मुसलमान ही क्यों मारे गए और पकड़े गए लोग भी मुसलमानः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • ये कोई इत्तेफाक तो नहीं हो सकता है कि दिल्ली दंगों में एक ही समुदाय के लोग मारे गए हैं, उन्हीं के घर जलाए गए और वो ही पकड़े भी गए हैंः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • जब किसी समुदाय को फंसाना होता है तो पहले से साजिश तय होती हैः मौलाना साजिद रशीदी, अध्यक्ष, AIIA
  • दिल्ली पुलिस को साजिद रशीदी की कॉल डिटेल निकाली जानी चाहिएः अश्विनी उपाध्याय, दिल्ली दंगा के याचिकाकर्ता
  • इन्हें तो ये भी पता होगा कि 300 रुपये की दिहाड़ी करने वाले ताहिर हुसैन के पास इतनी संपत्ति कुछ ही समय पर कैसे आ गईः अश्विनी उपाध्याय, दिल्ली दंगा के याचिकाकर्ता
  • अगर हमें कट्टरवाद खत्म करना है, चरमपंथ खत्म करना है तो ये कानून बदलना पड़ेगाः अश्विनी उपाध्याय, दिल्ली दंगा के याचिकाकर्ता
  • देश को तत्काल जुडिशियल रिफॉर्म करना चाहिएः अश्विनी उपाध्याय, दिल्ली दंगा के याचिकाकर्ता
  • भारत के 9 राज्यों में सेक्युलिरिज्म काम नहीं कर रहा हैः अश्विनी उपाध्याय, दिल्ली दंगा के याचिकाकर्ता
  • तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए ताकि इन्हें रोका जा सकेः अश्विनी उपाध्याय, दिल्ली दंगा के याचिकाकर्ता
  • दिल्ली के दंगों का कड़वा सच पचा पाना कट्टरवादियों के लिए कठिन हैः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी
  • ये ऐसा पीड़ित समुदाय है जो चीन के चंदे पर पलता हैः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी
  • इन कट्टरवादियों ने सीएए और एनआरसी के मामलों पर एक विशेष समुदाय को भड़कायाः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी
  • जो पाकिस्तान की तरफदारी करता हैः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी
  • जब लोग 9/11 के विध्वंस को कह सकते हैं किसी का षड्यंत्र थाः प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • मेरा कोई और ही दुख है कि इस देश के मुस्लिम समाज को पता है कि सीएए आने से मुसलमानों को खतरा है लेकिन इस देश के हिन्दू को नहीं पता कि मुसलमानों की बढ़ती आबादी देश के लिए खतरनाक हैः प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • ये हमने कभी नहीं सोचा था कि भारत का मुसलमान, बांग्लादेशियों की लड़ाई करेगा, पाकिस्तान के मुसलमान की लड़ाई करेगाः प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • जो मां भारती के दुश्मन हैं उनकी तरफदारी कर रहा उसकी तरफदारी करेगाः प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक