Advertisment

PFI के आतंक का जाल कैसे फैल रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

PFI के टॉप कैडर के भड़काऊ भाषण का वीडियो सामने आया है, जिसमें PFI के महासचिव अनीस अहमद ने भड़काऊ भाषण दिया था. मेंगलुरू के पास सभा में उसने राम मंदिर और संघ के खिलाफ ज़हर उगला था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

PFI के टॉप कैडर के भड़काऊ भाषण का वीडियो सामने आया है, जिसमें PFI के महासचिव अनीस अहमद ने भड़काऊ भाषण दिया था. मेंगलुरू के पास सभा में उसने राम मंदिर और संघ के खिलाफ ज़हर उगला था. अनीस अहमद ने कहा कि 'अयोध्या में राम मंदिर नहीं, संघ का मंदिर बन रहा है. अनीस अहमद के इस भड़काऊ भाषण पर कर्नाटक सरकार हरकत में आ गई है. उज्जैन में PFI के मुफ्ती हनीफ का भी वीडियो आया सामने है. आखिर PFI का 'आतंकी नेटवर्क' कहां तक? PFI के आतंक का जाल कैसे फैल रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य.

  • कनिष्ट विमान कांड में सिमी का हाथ था : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • 1980 दशक से सिमी और पीएफआई का संबंध आतंकवादी संगठन से है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • हमले में निर्दोषों की हत्या निंदनीय : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • पालने के लिए एक खास वर्ग के लोग ही क्यों मिलते हैं : शलभमणि त्रिपाठी, सूचना सलाहकार, सीएम योगी
  • कश्मीरी पंडितों पर बहुत अत्याचार हुआ : शलभमणि त्रिपाठी, सूचना सलाहकार, सीएम योगी
  • उत्तर प्रदेश की पुलिस आपका इलाज कर रही है : शलभमणि त्रिपाठी, सूचना सलाहकार, सीएम योगी
  • नौजवानों का ब्रेन वॉस करते हैं आतंकी संगठन : शलभमणि त्रिपाठी, सूचना सलाहकार, सीएम योगी
  • ईडी ने स्पष्ट रूप से ट्वीट कर रखा है कि बकायदे हवाले के जरिये पैसा आया है : शलभमणि त्रिपाठी, सूचना सलाहकार, सीएम योगी
  • हाथरथ के बहाने उत्तर प्रदेश में हिंसा फैलाने की साजिश रची गई थी : शलभमणि त्रिपाठी, सूचना सलाहकार, सीएम योगी  : शलभमणि त्रिपाठी, सूचना सलाहकार, सीएम योगी
  • सिमी कैडर छोटे-छोट बम लगाकर पूरे देश में लगाकर बम ब्लास्ट करता था : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • पीएफआई भी अब सिमी के राह पर जा रहा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • सिमी के लक्ष्य कदम पर PFI : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • हमलों के पीछे आतंकी संगठन : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आतंकी संगठन नौजवानों को भटकाते हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
  • PFI की विचार से राष्ट्रवाद की मधुरता टपकती है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • PFI राष्ट्रवादी पार्टी है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • जिन मुसलमान ने अपनी मुंह खोली उसे अलग कर दिया जाता है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
  • देश के खिलाफ कौन है : मुजबिर रहमान, राजनीतिक विश्लेषक
  • सिमी के खिलाफ आजतक कोर्ट में कोई सबूत पेश नहीं किया गया है : मुजबिर रहमान, राजनीतिक विश्लेषक
  • सिमी को सिर्फ आफिशियल बैन कर दिया जा रहा है : मुजबिर रहमान, राजनीतिक विश्लेषक
  • जो देश के हित में सोचेगा उसे वे आतंकवादी कहेंगे  : मुजबिर रहमान, राजनीतिक विश्लेषक
  • बैन करने से आंतकवाद नहीं रुकेगा : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • देश में हिंदू-मुस्लिम मिलकर रहें : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • सरदार पटेल ने RSS को देशभक्ति संगठन कहा था : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • इस्लामिक राष्ट्र में शांति हो ही नहीं सकता : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • पीएफआई देश हित में काम करने वाला संगठन नहीं है : नकुल कुमार शर्मा, मुजफ्फरपुर, दर्शक
  • जो देश हित में काम करता है उसे पीएफआई नुकसान पहुंचाता है : नकुल कुमार शर्मा, मुजफ्फरपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

pfi deepak-chaurasia Anees ahmed desh-ki-bahas
Advertisment
Advertisment
Advertisment