भारत और मोदी सरकार का खौफ पाकिस्तान में किस कदर है, इसका खुलासा पाक के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने किया है. पाकिस्तान के हुक्मरान और वहां के सेना प्रमुख भारत के खौफ से कांपते हैं. आसिफ ने कहा कि पायलट अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ की वजह से पाकिस्तान ने छोड़ा था. वहीं, इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी है. भारत का डर पाकिस्तान को कैसे खाए जा रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- आपको शायद समझने में गलती हुई है, फवाद चौधरी ये नहीं कह रहे जैसा कि आप वीडियो में दिखा रहे हैं, वो पाकिस्तान में पुलवामा अटैक के लिए नहीं कहाः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
- फवाद चौधरी ने हवाई जहाज से बम गिराए जाने की बात कही थी न कि पुलवामा हमले कीः आरजू काजमी, पाकिस्तानी पत्रकार
- ये एक इजहारे जुल्म है, पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि उन्होंने ही पुलवामा हमला किया थाः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- फवाद चौधरी ने तो पाकिस्तान की संसद में बड़ा साफ बोला है कि पुलवामा हमले में उनका हाथ हैः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- जब एक स्टेटमेंट पार्लियामेंट में दी जाती है तो वो एक नपी-तुली स्टेटमेंट होती है, ये एक ऑफिशियल स्टेटमेंट हैः मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- मैं आरजू की मौजूदा स्थिति को समझ सकता हूं लेकिन मैं उन्हें एम्बैरिस्ड नहीं करना चाहूंगाः जीडी बख्शी
- जो फिल्म आप कश्मीर में कर रहे हैं, आप हमेशा लोगों का ध्यान बंटाने के लिए हमेशा ऐसा करते हैंः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PML(N) पाकिस्तान
- आप कश्मीर में लोगों के साथ क्या कर रहे हैं लोगों को परेशान करके रख दिया हैः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PML(N) पाकिस्तान
- पहले तो मैं ये कहूंगा कि हम बड़े खुशहाल लोग हैं और मंहगाई का हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता हैः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PML(N) पाकिस्तान
- आप ही कुलभूषण जैसे लोगों को दूसरे देशों में भेजकर क्या करते हैं ये सब देख रहे हैंः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PML(N) पाकिस्तान
- आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद अब ये किसी लायक नहीं रह गए हैंः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- इन्हीं के पार्टी के एक नेता बता रहे थे कि कैसे बाजवा साहब के पैर कांप रहे थेः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कैसे इनके नेता थर-थर कांप रहे थे और संसद में इनके नेता क्या कुछ कह रहे थे सब लोगों ने देखाः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कम से कम हम जो बात पिछले एक साल से कह रहे हैं कि आप पहले अपना देश संभालिएः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- इधर-उधर आतंकवाद फैलाने की बजाय अपने देश की रोटी की चिंता करिएः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- बिलकुल ठीक है, पाकिस्तान हमेशा से छुपकर वार करता हैः सोनम राणा, लखनऊ, दर्शक
- स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने एक बार कहा था कि पाकिस्तान आतंकिस्तान हैः सोनम राणा, लखनऊ, दर्शक
- 93 हजार सैनिक और उसका लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी की पैंट ढीली हो गई थी ऐसा पूरे विश्व में किसी देश के साथ नहीं हुआ थाः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- आपके जवानों ने हमारे पैर छुए और कहा कि मुशर्रफ तो कहता था कि यहां आतंकी बैठे हैं : मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- उसके सात साल बाद आपका मुशर्रफ कहता है कि वो तो हमारी ऑर्मी थीः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- बालाकोट भारत में नहीं है और न ही को विवादित क्षेत्र है ये पाकिस्तान के खैबरपख्तूनवा का हिस्सा है जहां घुस के हमने एयर स्ट्राइक की थीः मेजर जनरल केके सिन्हा (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- पाकिस्तान बिलकुल बेशर्म मुल्क है उसे चाहे जो कहा जाएः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- साल 1971 में ही इंदिरा गांधी ने उसे दो टुकड़ों में बांट दिया था और उनके मेजर जनरल सहित 93 हजार सैनिकों को बंदी बना लिया गया थाः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- भारत को संसद में बिल लाकर पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करना चाहिएः चरण सिंह सापरा
- सारी पार्टियां सरकार के साथ खड़ी रहेंगी पाकिस्तान को सुधारने के लिएः चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पाकिस्तान के जनरल और कर्नल के कंधों पर बड़े-बड़े तमगे लगे हैं, जिसे देखकर हंसी आती है : दिनेश शुक्ला, कानपुर, दर्शक
- जब पाकिस्तान ने अब तक कोई लड़ाई नहीं जीती है तो इनके कंधों पर ये मैडल कैसे आए हैंः दिनेश शुक्ला, कानपुर, दर्शक
Source : News Nation Bureau