हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की कैसी है तबीयत, देखें यहां 

बताया जा रहा है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर है, लेकिन स्थिर है. अभी तक ग्रुप कैप्टन सिंह का 3 बार ऑपरेशन किया जा चुका है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
captain varun singh

हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की कैसी है तबीयत( Photo Credit : File Photo)

Group Captain Varun Singh Health Updates : तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. सभी का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जा रहा है. इस हादसे में एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) बच गए हैं, जिनका इलाज वेलिंगटन के अस्पताल में चल रहा था. इसके बाद उन्हें अच्छे इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.   

Advertisment

बताया जा रहा है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर है, लेकिन स्थिर है. अभी तक ग्रुप कैप्टन सिंह का 3 बार ऑपरेशन किया जा चुका है. बेहतर उपचार के लिए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन अस्पताल से बेंगलुरु स्थित कमांड हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है. प्रतिष्ठित DSSC में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह निदेशक हैं. सुलुर हवाई अड्डे पर उन्होंने जनरल बिपिन रावत की अगवानी की थी, जहां से वे हेलीकॉप्टर से वेलिंगटन रवाना हुए.publive-image

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने तेजस विमान की परीक्षण उड़ान के दौरान आई बड़ी तकनीकी खामी के बाद विमान को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित उतार लिया था और वे बाल-बाल बच गए थे. इसी साल वरुण सिंह उनकी बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. 

Source : News Nation Bureau

varun singh pilot helicopter crash Updates varun singh iaf varun singh health Updates defence-minister-rajnath-singh varun singh health varun singh captain health Only IAF Group Captain Varun Singh Bipin Rawat
      
Advertisment