जीएसटी की नई दरों से कैसे पड़ेगा आप पर असर, 10 बिंदुओं में जानें

नए नियम के अनुसार 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की चार स्तरीय टैक्स व्यवस्था रखा गया है

नए नियम के अनुसार 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की चार स्तरीय टैक्स व्यवस्था रखा गया है

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जीएसटी की नई दरों से कैसे पड़ेगा आप पर असर, 10 बिंदुओं में जानें

फाइल फोटो

वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने गुरुवार को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के लिए चार टैक्स स्लैब की घोषणा कर दी। नए नियम के अनुसार 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की चार स्तरीय टैक्स व्यवस्था रखा जाएगा।

Advertisment

आपको हम बता रहे हैंक कि जीएसटी का असर आम आदमी पर कैसे पड़ेगाः

  1. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया कि जीएसटी ढांचे के तहत, खाने-पीने की चीजों सहित कई अन्य रोजाना यूज की चीजों को टैक्स फ्री रखा गया है।
  2. इस कारण उपभोक्ता मूल्‍य सूचकांक में शामिल कई वस्तुओं में से करीब 50 प्रतिशत चीजों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
  3. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि अक्सर यूज वाली वस्तुओं पर जीएसटी की दर पांच प्रतिशत रखने का निर्णय किया है।
  4. वित्तमंत्री ने कहा कि यहां 12 फीसदी और 18 फीसदी की दो मानक दरें होगी-इसी दर पर ज्यादा दर टैक्स लगेगा।
  5. जेटली ने कहा कि सबसे ऊंची दर 28 प्रतिशत है जो उन वस्तुओं पर लागू होगी, जिनमें वर्तमान में उत्पाद शुल्क और वैट सहित कुल 30-31 प्रतिशत की दर से टैक्स लगता है।
  6. इन चीजों में लक्जरी कारें, तंबाकू और कोल्ड ड्रिक्स पर ऊंची दर के साथ ही स्वच्छ ऊर्जा उपकर और राज्यों को राजस्व की हानि की क्षतिपूर्ति के लिए एक नया उपकर लगाया जाएगा।
  7. जेटली ने कहा कि जीएसटी लागू होने के पहले साल राज्यों को हुए राजस्व की नुकसान की भरपाई के लिये 50, 000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।

Source : News Nation Bureau

GST Arun Jaitley
Advertisment