मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार (Modi Cabinet Reshuffle) बुधवार शाम 6 बजे हो सकता है. इस दौरान 20 से ज्यादा संसद पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) के विस्तार में सभी राज्यों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को भी मौका मिलेगा. बताया जा रहा है कि इस बार कई युवा चेहरों को इसमें तरजीह दी जा रही है, जिसके चलते मंत्रिमंडल की औसत आयु काफी कम हो जाएगी. 'टीम मोदी' का विस्तार क्यों? केंद्र सरकार की छवि को और निखारना है. केंद्रीय कैबिनेट विस्तार से पहले सियासी हलचल कितनी तेज़? दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- अपने मन के मंत्रिमंडल का विशेषाधिकार पीएम मोदी के पास हैः प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पीएम जिसको अपनी टीम में उचित लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल करेंगेः प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल के गठन कैसे चल रही थी वो सबने राडिया टेप में सुना थाः प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- मोदी जी के सारे नारे उनकी झूठ बोलने की कला को बयां कर रहे हैं: डॉ. रागिनी नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- अगर आप चारो तरफ नजर घुमाएंगे तो आपको सब दिखाई देगा सरकार क्या कर रही हैः डॉ. रागिनी नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- राडिया टेप ने सारे मंत्रिमंडल गठन की कहानी बयां कर दी थीः प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- देखिए प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है ये बात मैंने पहले ही कही थीः डॉ. रागिनी नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- मोदी कैबिनेट में पहले ही इतने नॉन परफॉर्मिंग लोग हैं जिनके बयान आपने सुने होंगेः डॉ. रागिनी नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- वित्त मंत्री कहती हैं कि प्याज खाना छोड़ दीजिए, मंहगाई कम हो जाएगीः डॉ. रागिनी नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- लोकतंत्र के अंदर जो मंत्रिमंडल का गठन होता है वो तरीके बातचीत के बाद लोकतांत्रिक तरीके से होती हैः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- सरकार अनप्रेसिडेंट क्राइसिस से गुजर रही है सबसे पहले इसे संभालना हैः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- पहले लॉकडाउन में जो तमगा कमाया था दूसरी लहर में लोग कह रहे हैं कि भारत मत जाइएः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- देश का स्वास्थ्य मंत्री फरवरी में ही कह रहा था कि कोरोना खत्म हो गया हैः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा हैः डॉ. सुनील सिंह, नेता, JDU
- जब दुनिया की अर्थव्यवस्था कोरोना ने खराब कर दी है तब भी भारत बेहतर कर रहा हैः डॉ. सुनील सिंह, नेता, JDU
- हमारी रागिनी नायक जी अपने ही देश के मंत्रियों को नमूना बता रही हैं लेकिन कांग्रेस के मंत्रिमंडल पर चुप रहती हैं: डॉ. सुनील सिंह, नेता, JDU
- अर्थव्यवस्था पर आपने जो भी बातें कहीं वो पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद हैं:डॉ. सुनील सिंह, नेता, JDU
- सबसे बड़ी बात ये है कि जब नीति और नियत में खोट हो तो चाहे जितना बड़ा मंत्रिमंडल बना दिया जाए कुछ नहीं होने वालाःडॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- अभी जो बातें आपने कही कि मैक्सिम गवर्नेंस और मिनिमम गवर्नमेंट ये सब एक जुमला हैः डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- चाहे जितना बड़ा जंबो कैबिनेट बना लें ये इससे काम नहीं हल होने वालाः डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- आने वाले समय में यूपी और चाहे जिस राज्य में चुनाव है वहां ये बेनकाब होने वाले हैं:डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
- मैं समझता हूं कि मंत्रिमंडल का परिवर्तन या विस्तार एक जरूरत हैः राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- सरकार ने अपना आधा कार्यकाल पूरा कर लिया है ऐसे में नए लोगों को मौका देने की जरूरत हैः राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- बीजेपी के कई सहयोगी ऐसे भी हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने का आश्वासन दिया गया थाः राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- ये सारी राजनीतिक आवश्यकताएं है जिसकी वजह से ये परिवर्तन होना निश्चित हैः राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- क्या ये नए चेहरे पार्टी और क्षमता का विस्तार करेंगे ये हो जाने के बाद पता चलेगाः राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- रागिनी ने जो कहा वो पूरी तरह से फैक्चुअल चीजों को नकार रही हैः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- 111 दिन के बाद सबसे कम केसेस कल आए हैं : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- देश में अभी तक कुल मिलाकर 35 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- विश्व में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन भारत में लगा हैः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- आज सेवा और संगठन के कारण ही भारतीय जनता पार्टी जनता की पसंद बनी हुई हैः गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- आप लोगों से अपनी पार्टी ही नहीं देखी जा रही है और आप बातें कैसी-कैसी कर रहे हैं : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खुद ही 18-18 घंटे काम करते हैं : गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- मैं समझता हूं कि ये पीएम का मसला है और अगर वो विस्तार करना चाहते हैं तो इसकी जरूरत होगीः संजय सिंह, वाराणसी, दर्शक
- जब से मोदी जी की सरकार बनी है तब से एक-एक सांसद अपने क्षेत्र में इतना काम कर रहे हैं वो नहीं दिखता इनकोः संजय सिंह, वाराणसी, दर्शक
Source : News Nation Bureau