भारत के खिलाफ ग्लोबल गैंग की साजिश के तार कहां तक? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट से विदेशी साजिश बेनकाब हो गया है. प्रो खालिस्तानी संगठनों की गहरी साज़िश का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने क्रिएटर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. साथ ही मॉनिटरिंग के दौरान 300 से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स की पहचान की गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb sharing plate

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट से विदेशी साजिश बेनकाब हो गया है. प्रो खालिस्तानी संगठनों की गहरी साज़िश का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने क्रिएटर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. साथ ही मॉनिटरिंग के दौरान 300 से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स की पहचान की गई है. ग्रेटा थनबर्ग ने एक गूगल डॉक्यूमेंट फाइल शेयर की थी. फाइल को शेयर करते हुए ग्रेटा थनबर्ग ने 'टूलकिट' शब्द का इस्तेमाल किया था. भारत के खिलाफ ग्लोबल गैंग की साजिश के तार कहां तक? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • देश की बात को बाहर क्यों जाने दे रहे हैं : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • सरकार इस मामले को बातचीत करके समाधान निकाले : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • देश की बात विदेश में नहीं जानी चाहिए : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • सरकार में क्या चल रही है, इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • किसानों की अनदेखी की जा रही है : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • सरकार को खुलेमन से बात करनी चाहिए : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • किसान की बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश की गई है : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • पीएम एक बार हमें भी मिल कॉल कर दें : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • हमारी किसानों से 11 बार बात हुई है : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमने कृषि कानून को होल्ड करने का भी प्रस्ताव दिया था : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • संसद के दोनों सदनों में कृषि कानून पर चर्चा हो रही है : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • किसान नेता सम्मान के लिए काम करें : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सरकार की ओर से किसानों को प्रस्ताव दिया जा चुका है : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हम इस मामले में समाधान चाहते हैं : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • किसानों से बातचीत के लिए तैयार सरकार : इकबाल सिंह लालपुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ये देश का आंतरिक मामला है : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक 
  • कृषि कानून से किसानों की आय दोगुनी होगी, इसके बारे में किसी ने कुछ नहीं बोला : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक 
  • इस देश का सिख हमारा सम्मान है : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक 
  • माहौल बिगाड़ने की साजिश की जा रही है : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक 
  • हां, मैं पीएम नरेंद्र मोदी का सम्मान करती हूं : ममता काले, राजनीतिक विश्लेषक 
  • चाइना में उगर मुसलमानों के साथ क्या होता है, इसकी फ्रीक ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना को नहीं है : अंबर जैदी, फिल्म डायरेक्टर
  • सारी चीजें जगजाहिर हो चुकी है कि इसके पीछे कौन है : अंबर जैदी, फिल्म डायरेक्टर
  • चीन-पाक की घटना पर नहीं बोलतीं ग्रेटा : अंबर जैदी, फिल्म डायरेक्टर
  • आप कील ठोंककर इस आंदोलन को खत्म करना चाहते हैं : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हम विदेशी का समर्थन नहीं करते हैं : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • किसानों की बात नहीं सुन रही सरकार : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ये तो सिर्फ कील फसल जानते हैं : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आप खालिस्तानी कहकर सिख के योगदान को नाकार नहीं सकते हैं : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सोशल मीडिया को मार्केट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है : आरती नागपाल, एक्ट्रेस
  • आखिर कृषि कानून में क्या गलत है : आरती नागपाल, एक्ट्रेस
  • किसानों की सारी मांगें पूरी की जा रही हैं तो विरोध क्यों हो रहा है : आरती नागपाल, एक्ट्रेस
  • किसानों के हित में है कृषि कानून  : आरती नागपाल, एक्ट्रेस
  • जो देश का मुंह काला हो रहा है, इसकी मुझे चिंता है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • कृषि मंत्री बोले हैं कि प्राइवेट प्लेयर को एमएसपी पर खरीद के लिए फोर्स नहीं कर सकते हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • एमएसपी पर कानून बनना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • 26 जनवरी में जो कुछ भी हुआ वो बीजेपी के इशारे पर हुआ : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • सरकार किसानों को पानी नहीं दे रही है, उनकी बिजली काट दी जा रही है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • मेरे किसान भाई ऐसी कोई हरकत नहीं कर सकता है, जिसके लिए पुलिस खड़ी की जाए : राजीव जेटली, प्रवक्ता, बीजेपी
  • ये पुलिस कुछ राजनीति पार्टियों के लिए लगाई गई है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, बीजेपी
  • ये रोजगार छीनने वाले लोग हैं : राजीव जेटली, प्रवक्ता, बीजेपी
  • रिहाना शुरू से ही विवादित करेक्टर रही हैं : श्वेता मेहता, जयपुर, दर्शक
  • रिहाना-ग्रेटा हमारे देश के किसानों पर कमेंट कर रही हैं : श्वेता मेहता, जयपुर, दर्शक
  • इस मामले को सरकार और किसानों को सुलझाना है तो ये लोग बीच में कहां से कूद गए : श्वेता मेहता, जयपुर, दर्शक
  • पहले इन्हें इतिहास पढ़ाइये : प्रवीण सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • क्या सारे किसान पंजाब में हैं : प्रवीण सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • अगर किसान बर्बाद होता तो ये सिंघु सीमा तक ही रहती, लेकिन चीन-पाक नहीं जाता : प्रवीण सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • सरकार और किसान को बातचीत से हल निकालना चाहिए : सुरेश अग्रवाल, इंदौर, दर्शक
  • किसान आंदोलन से किसान, जनता और सरकार को भी नुकसान : सुरेश अग्रवाल, इंदौर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

delhi-police farmer-protest Greta Thunberg
      
Advertisment