कोरोना की वैक्सीन पर राजनीति चरम पर कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में कोरोना वैक्सीन पर राजनीति शुरू है. 12 दलों ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसके तहत वैक्सीनेशन अभियान पर नए सुझाव दिए गए हैं. वैक्सीन पर 35 हजार करोड़ का बजट जारी करने की मांग है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में कोरोना वैक्सीन पर राजनीति शुरू है. 12 दलों ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसके तहत वैक्सीनेशन अभियान पर नए सुझाव दिए गए हैं. वैक्सीन पर 35 हजार करोड़ का बजट जारी करने की मांग है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने और कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई है. PM केयर जैसे फंड के इस्तेमाल का पत्र में जिक्र है. जरूरतमंदों को भत्ता और मुफ्त अनाज देने की मांग की गई है. वहीं, भारत सरकार ने बच्चों के लिए को-वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी दी है. DCGI ने दूसरे, तीसरे फेज के ट्रायल को मंजूरी दी है. 2-18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए क्लिनिकल ट्रायल है. कोरोना की वैक्सीन पर राजनीति चरम पर कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • पहले विपक्ष नेता वैक्सीन की गुणवत्ता की बात कर रहे थे तो आज संख्या की बात कर रहे हैं : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP  
  • हमने कोरोना वॉरियस को भी दोनों डोज लगा दी है : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP  
  • पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन को लेकर 18 साल के ऊपर वाले लोगों के लिए बड़ी सौगात दी है : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP  
  • इस देश में सरकार ने जागरूकता के साथ काम किया है : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP  
  • इस वैक्सीनेशन में सबसे पहले हेल्थ वर्करों को जोड़ा गया : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP  
  • सरकार की ओर से कभी भी ये नहीं कहा गया है कि कोरोना खत्म हो गया है : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP  
  • सरकार ने हमेशा कहा कि कोरोना की गाइड लाइन का पालन कीजिए : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP  
  • राहुल गांधी को देश का भूगोल पता नहीं है : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP  
  • जिन्हें इन देश की परंपरा और शब्दावाली का पता नहीं है, उनसे मैं बात नहीं करना चाहता हूं : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP  
  • 17 करोड़ 60 लाख टीके ल चुके हैं : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • देश की आबादी को देखते हुए टीकाकरण तेजी हो रहा है, जोकि सराहनीय है : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • विपक्ष ने पत्र में लिखा है कि महामारी से लड़ने के लिए तीनों कृषि कानून वापस ले लो : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • कृषि कानूनों का कोरोना महामारी से कोई संबंध नहीं है : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • राहुल गांधी पहले कह रहे थे कि राज्य सरकारों को वैक्सीन खरीदने और टीकाकरण का निर्णय की छूट दीजिए : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • बिहार के सुदूर क्षेत्र में कोरोना सेंटर उपलब्ध हैं : डॉ. सुनील सिंह, नेता, JDU   
  • हम सारे अस्पतालों को आक्सीजन उपलब्ध करा रहे हैं : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU   
  • वैक्सीन पर सभी पार्टियों को तू-मैं मैं बंद कर देना चाहिए : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU   
  • बिहार में 18 साल के ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लग रही है : डॉ. सुनील सिंह, प्रवक्ता, JDU   
  • पिछले डेढ साल में जितनी चिट्ठी लिखी गई है, उसका आज तक सरकार ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर केंद्र कम दाम में वैक्सीन खरीद के राज्यों को दे तो इसमें क्या नुकसान है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • छत्तीसगढ़ ने अपने सारे बड़े प्रोजेक्ट बंद कर दिए हैं, वहां काम करने वाले मजदूरों के लिए दो माह की राशन व्यवस्था की गई है : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • महाराष्ट्र में जल्दी ही सारे प्रोजक्ट रुक जाएंगे : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • नूपुर शर्मा केंद्र सरकार को बचाने का काम कर रही हैं : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • हां, सभी देशवासियों को वैक्सीन लगवाना चाहिए : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP 
  • ये वैज्ञानिकों की वैक्सीन है, इसलिए ये सभी लोग लगवाएंगे : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP 
  • भाजपा सिर्फ निर्माण की बात कर रही है, लेकिन राष्ट्रनिर्माण की बात नहीं कर रही है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP 
  • अस्पतालों में संसाधन के अभाव में लोग मर रहे हैं : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP 
  • अगर सरकार पहले ही वैक्सीन का आर्डर दे देती तो आज भारत की ये स्थिति नहीं होती : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP 
  • पहले विपक्ष के नेता कहते हैं कि वैक्सीन का डीसेंट्रलराइज होना चाहिए, लेकिन जब सरकार ने डी सेंट्रलराइज कर दिया तो अब विरोध कर रहे हैं : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP  
  • 17 करोड़ लोगों को अबतक वैक्सीन लग चुकी है : रोहित चहल, प्रवक्ता, BJP  
  • अगर हमें वैक्सीन के लिए कंपनी से बात करनी हैं तो केंद्र सरकार वैक्सीन की संख्या क्यों निर्धारित कर रही है : कुलदीप कुमार, प्रवक्ता, AAP
  • केंद्र बता दे कि हमें वैक्सीन के लिए किसके लिए बात करनी चाहिए : कुलदीप कुमार, प्रवक्ता, AAP
  • पहले हमारा देश और देश के लोग हैं, तो फिर विदेशों को क्यों इतनी वैक्सीन भेज दी गई : कुलदीप कुमार, प्रवक्ता, AAP
  • सभी पार्टियां वैक्सीन पर राजनीति कर रही हैं : राम नरेश, मुरैना, दर्शक
  • सभी राजनीतिक पार्टियों और सरकार को वैक्सीन पर मिलकर बात करना चाहिए : राम नरेश, मुरैना, दर्शक

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine deepak-chaurasia desh-ki-bahas corona-virus vaccination in india
      
Advertisment