logo-image

बंगाल का सियासी संग्राम जुबानी जंग से कैसे निकला आगे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

294 विधानसभा सीटों वाली पश्चिम बंगाल के चुनाव 2021 में होने हैं, लेकिन सीधी लड़ाई TMC बनाम BJP की होती दिख रही है. जबकि ओवैसी की AIMIM बिहार की सफलता से जोश में है और कांग्रेस और लेफ्ट अपनी धुमिल साख को वापस लौटाने की कोशिश में जुटी है.

Updated on: 15 Dec 2020, 09:23 PM

नई दिल्ली:

294 विधानसभा सीटों वाली पश्चिम बंगाल के चुनाव 2021 में होने हैं, लेकिन सीधी लड़ाई TMC बनाम BJP की होती दिख रही है. जबकि ओवैसी की AIMIM बिहार की सफलता से जोश में है और कांग्रेस और लेफ्ट अपनी धुमिल साख को वापस लौटाने की कोशिश में जुटी है. देश की बहस में चर्चा है कि पश्चिम बंगाल में राजनीति जुबानी जंग से खूनखराबे तक कैसे आ गई? सवाल ये भी है कि क्या इस बार ममता दीदी का किला ढहेगा या फिर बीजेपी का मिशन 200 कामयाब होगा? बंगाल का सियासी संग्राम जुबानी जंग से कैसे निकला आगे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • मध्य प्रदेश में राजनीतिक नेता सुलझे हुए हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • बंगाल में टीएमसी नेताओं में भय और आतंक का माहौल है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • ममता और उनके भतीजे के इशारे पर हमला किया गया है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • टीएमसी में घबराहट है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • हम पर अचानक बड़े-बड़े पत्थर से हमला कर दिया गया : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • हमारे सीआईएसएफ के जवानों ने हमें बचाया : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • अगर बंगाल में लॉ एंड आर्डर न हो तो यहां पर ममता सरकार नहीं होना चाहिए  : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • ममता जी आप सफेद साड़ी पहनती हैं, लेकिन आप इतना सफेद झूठ क्यों बोल रही हैं : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • बंगाल की सीएम ममता का बयान नड्डा के बारे में शर्मनाक है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • ममता बनर्जी को झूठ बोलने में महाराथ हासिल है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • हमारे कार्यकर्ताओं ने ममता की जमीन खींचका दी है, इसलिए हमारे कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • जनसंपर्क अभियान के दौरान हमारे तीन कार्यकर्ता मारे गए : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • अब बंगाल ममता के हाथों से निकल चुका है, इसलिए वह ऐसा काम कर रही है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • सत्ता का अहंकार आदमी को अंधा कर देता है, बुआ और भजीता को यह अहंकार है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • आने वाले समय टीएमसी में कोई नेता नहीं रह जाएगा : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • हम इतना ताकतवर है कि हम हिंसा का जवाब हिंसा दे सकते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • ममता को बंगाल की जनता जवाब देगी : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • बंगाल में हमारी सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • बंगाल में राजनीतिक का अपराधीकरण हो गया है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • बंगाल सीमावर्ती राज्य है, अगर यहां इस प्रकार के लोग राज्य करेंगे तो ये देश के लिए खतरा है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • ममता को सीएम पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • टीएमसी के कारण बंगाल में घुसपैठिये आ रहे हैं : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • बंगाल के सीमावर्ती जिलों में अधिकारी एक-एक करोड़ कमा रहे हैं : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • बंगाल में बिना राष्ट्रपति शासन के निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • बंगाल में आदमी की जान सुरक्षित नहीं है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • बंगाल में वामपथी काफी सिकुड़ गए हैं, अगर राम का वोट राम को मिलता है तो ये अच्छी बात है : कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी
  • ममता के समर्थकों ने राजनीतिक नेताओं की निर्ममता से हत्या की है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • शिकायत आने के बाद ममता कहती हैं कि ये नौटंकी है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • जब वामपथी पीटती थी तो क्या तब ममता नौटंकी करती थी : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • बंगाल में राजनीतिक हिंसा होती है : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • बंगाल में मतदाता से ज्यादा मतदान होने का फिर रिकार्ड है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आने वाले दिनों में बंगाल के अंदर ममता के द्वारा बाई गई इस्लामिक आतंकवादी के खिलाफ लड़ाई होगी : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • रोहिंग्या बंगाल के लिए खतरा है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • ममता ने रोहिंग्या को संरक्षण दिया है : प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • राजनीतिक संरक्षण में अधिकारियों का अपराधीकरण होता है : विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी 
  • जब राजीव कुमार को बुलाया गया तो ममता सरकार चट्टान की तरह खड़ी हो गई  : विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी 
  • शारदा समेत कई स्कैम को छिपाया जा रहा है : विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी 
  • स्कैम में जो भी अधिकारी जांच के घेरे में आए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए : विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी 
  • कैलाश विजयवर्गीय की बात में कोई ठोस तथ्य नहीं है : बिनॉय सिंह, नेता, TMC
  • विजयवर्गीय के सारे कारण निराधार है : बिनॉय सिंह, नेता, TMC
  • अगर सीमा पार कोई घुसपैठिये आता है तो उसे रोकने का काम सीमा सुरक्षा बल है : बिनॉय सिंह, नेता, TMC
  • बीजेपी का कोई नेता नहीं कह रहा है कि बंगाल की भलाई के लिए क्या करेंगे : बिनॉय सिंह, नेता, TMC
  • आप बंगाल को बदनाम कर रहे हैं, मैं आपके साथ कोई बहस नहीं करूंगा : मनोजित मंडल, राजनीतिक विश्लेषक
  • राजनीतिक हिंसा सबसे ज्यादा बिहार में होती है : मनोजित मंडल, राजनीतिक विश्लेषक
  • सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में होती है : मनोजित मंडल, राजनीतिक विश्लेषक
  • ममता का आरोप है कि बीजेपी ने हमला नहीं कराया था : प्रवीर डे, कोलकाता, दर्शक
  • ममता ने टीएमसी के लोगों को पुलिस के साथ खड़ा किया था : प्रवीर डे, कोलकाता, दर्शक
  • बंगाल में लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहां रोजाना हत्या, छेड़छाड़ हो रही है : प्रवीर डे, कोलकाता, दर्शक
  • अब बंगाल के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है : सोमन मुखर्जी, मुंबई, दर्शक
  • मुझे लगता है कि वामपथी ममता के खिलाफ विरोध करना भूल गया है : सोमन मुखर्जी, मुंबई, दर्शक