Advertisment

बंगाल की राजनीति में नया तूफ़ान कैसे आया? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

नारदा केस को लेकर पश्चिम बंगाल में हलचल है. गिरफ्तार TMC के चारों नेताओं को ज़मानत मिली है. 50-50 हज़ार रुपये के मुचलके पर CBI कोर्ट ने जमानत दी है. दो मंत्री, टीएमसी विधायक और पूर्व मेयर की गिरफ्तारी हुई थी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

नारदा केस को लेकर पश्चिम बंगाल में हलचल है. गिरफ्तार TMC के चारों नेताओं को ज़मानत मिली है. 50-50 हज़ार रुपये के मुचलके पर CBI कोर्ट ने जमानत दी है. दो मंत्री, टीएमसी विधायक और पूर्व मेयर की गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में जमकर बवाल हुआ था. CBI ऑफिस पर पथराव और तोड़फोड़ भी हुई. CM ममता बनर्जी भी CBI ऑफिस पहुंची थीं. ममता सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी घर छापे पड़े. TMC विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी पर भी एक्शन हुआ. भ्रष्टाचार से केस में TMC नेताओं पर CBI का एक्शन है. TMC ने बीजेपी के इशारे पर एक्शन के आरोप लगाए हैं. बंगाल की राजनीति में नया तूफ़ान कैसे आया? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • समुद्र के किनारे स्थित कंकीर्ण से ताउते नाम लिए गए हैं : डॉ अनिरुद्ध दुबे, सीनियर साइंटिस्ट
  • अरब सागर में कम दबाव की वजह से ये तूफान आता है : डॉ अनिरुद्ध दुबे, सीनियर साइंटिस्ट
  • इस चक्रवात तूफान आने से पहले समुद्र के आसपास के इलाकों को खाली करा दिया जाता है : डॉ अनिरुद्ध दुबे, सीनियर साइंटिस्ट
  • हवाओं से तापमान में कमी आती है : डॉ अनिरुद्ध दुबे, सीनियर साइंटिस्ट
  • ताउते तट से टकराने के बाद उसकी ताकत कम हो जाएगी : डॉ बीके त्यागी, सीनियर साइंटिस्ट
  • अगर ताउते की स्पीड ज्यादा है तो वह समुद्र के ज्यादा अंदर तक जाएगा, जिससे ज्यादा नुकसान होगा : डॉ बीके त्यागी, सीनियर साइंटिस्ट
  • ताउते बचने के लिए लोगों को सुरक्षित जगह पर रहना चाहिए : डॉ बीके त्यागी, सीनियर साइंटिस्ट
  • ताउते प्रकृति आपदा है, इसे हम रोक नहीं सकते हैं : डॉ बीके त्यागी, सीनियर साइंटिस्ट
  • बंगाल राज्यपाल ने गैरसंवैधानिक कार्य किया है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार 
  • जिस तरह से सीआरपीएफ के जवानों को लेकर मंत्रियों और विधायकों को उठाया गया, जिससे केंद्र और राज्य के बीच रिश्ते खराब होंगे : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार 
  • सीबीआई का एक्शन एकदम जस्टिफाइड है : पीके अग्रवाल, पूर्व एडि. मुख्य सचिव, WB
  • सीबीआई को लॉ एंड आर्डर को मैनेज करने के लिए दोनों पार्टी के नेताओं से पूछताछ करनी चाहिए थी : पीके अग्रवाल, पूर्व एडि. मुख्य सचिव, WB
  • सीबीआई को निष्पक्षता को देखकर कार्रवाई करनी चाहिए : पीके अग्रवाल, पूर्व एडि. मुख्य सचिव, WB
  • क्या ममता बनर्जी का सीबीआई के आफिस के बाहर धरना देना उचित था : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP   
  • सीबीआई को जब जब जरूरत पड़ेगी तब विधायकों और मंत्रियों का बुलाया जाएगा : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP   
  • आशुतोष ने सीबीआई और राज्यपाल पर अंगुली उठा दी, लेकिन जिसने पैसे लिए उस पर कुछ नहीं कहा : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP   
  • टीएमसी की ओर से सीबीआई दफ्तर को घेरकर पत्थर मारा गया है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP   
  • बंगाल के राज्यपाल संविधान को भूलकर काम कर रहे हैं : विजय मिश्रा, प्रवक्ता, TMC
  • केंद्र की बीजेपी सरकार विरोधियों को दबाने के लिए सीबीआई को तोता जैसा इस्तेमाल कर रही है : विजय मिश्रा, प्रवक्ता, TMC
  • 2024 में ममता बनर्जी विपक्ष का नेता बनकर सामने आएंगी : विजय मिश्रा, प्रवक्ता, TMC
  • मैं टीएमसी के पक्ष में नहीं बोल रहा हूं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • सीबीआई निष्पक्ष नहीं है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • जांच में किसी को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है : विक्रम सिंह, यूपी के पूर्व DGP   
  • जांच निष्पक्ष होना चाहिए, जोकि इस जांच में दिखाई नहीं दे रही है : विक्रम सिंह, यूपी के पूर्व DGP   
  • सीबीआई की कार्रवाई कई दिनों से चल रही है : सैकत बक्शी, कोलकाता, दर्शक
  • सीएम ममता बनर्जी का धरना देना शोभा नहीं देता है : सैकत बक्शी, कोलकाता, दर्शक
  • जब तक हमारे देश में जाति-धर्म के आधार पर वोट दिए जाएंगे, तब तक ऐसी घटनाएं होगी : अमिताभ गुज्जर, दिल्ली, दर्शक
  • सीबीआई पर पथराव करना निंदनीय है : अमिताभ गुज्जर, दिल्ली, दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia desh-ki-bahas Bengal Politics cbi tmc
Advertisment
Advertisment
Advertisment